प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मसूरी दौरे का दूसरा दिन, आज करेंगे नए ऑडिटोरियम का शिलान्यास
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मसूरी दौरे का दूसरा दिन है, मसूरी पहुंचने के बाद पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एलबीएस में नए ऑडिटोरियम का शिलान्यास करेंगे.
October 27, 2017 6:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मसूरी : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मसूरी दौरे का दूसरा दिन है, मसूरी पहुंचने के बाद पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एलबीएस में नए ऑडिटोरियम का शिलान्यास करेंगे. दोपहर को पीएम मोदी संपूर्णानंद हॉल में ट्रेनी आइएएस अधिकारियों को संबोधित करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशिक्षुओं आईएएस अधिकारियों के साथ बातचीत की थी. उन्होंने मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) के 92वें फाउंडेशन कोर्स के 360 से अधिक अधिकारी प्रशिक्षुओं से बातचीत की.
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 बजे वायुसेना के विशेष चॉपर से पोलो ग्राउंड पहुंचे थए जहां एलबीएस अकादमी की निदेशक उपमा चौधरी, कमिश्नर दिलीप जावलकर ने फूल देकर उनका स्वागत किया. नरेंद्र मोदी सुबह 5.50 बजे कालिंदी गेस्ट हाउस से एलबीएसएनएए के मैन गेट होते हुए कंपनी गार्डन रोड पर 1KM तक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, करीब छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलबीएसएनएए के डायरेक्टर्स लाउंज में केंद्रीय विद्यालय के छात्रों एवं ट्रेनी ऑफिसर्स के साथ योगाभ्यास किया. इसी के साथ वह बालवाड़ी के छोटे बच्चों से भी मिले. एक हफ्ते के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दूसरा उत्तराखंड दौरा है. 20 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में आपदा से प्रभावित क्षेत्र में नई केदारपुरी के कार्यों का शिलान्यास किया था.
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अकादमी परिसर में स्थित अत्याधुनिक गांधी स्मृति पुस्तकालय का भी दौरा किया और अधिकारी प्रशिक्षुओं द्वारा आयोजित एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. बता दें कि प्रधानमंत्री के मसूरी पहुंचने के बाद एलबीएस अकादमी मार्ग को तीन घंटे के लिए डायवर्ट कर दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला जैसे ही पोलो ग्राउंड से एलबीएस अकादमी की ओर निकला, पूरे मार्ग पर वाहनों को रोक दिया गया था.