Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिल्ली का प्रदूषण, जल्द लागू हो सकती है ऑड-ईवन स्कीम

खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिल्ली का प्रदूषण, जल्द लागू हो सकती है ऑड-ईवन स्कीम

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में जल्द ही फिर से ऑड-ईवन स्क्रीम लागू हो सकती है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली सचिवालय से जारी एक पत्र में इस बाबत दिल्ली परिवहन निगम को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement
  • October 26, 2017 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में जल्द ही फिर से ऑड-ईवन स्क्रीम लागू हो सकती है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली सचिवालय से जारी एक पत्र में इस बाबत दिल्ली परिवहन निगम को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली परिवहन निगम से कहा गया है कि दिल्ली में कभी भी ऑड-ईवन स्क्रीम की घोषणा हो सकती है. ऐसे में डीटीसी पर्याप्त मात्रा में बसों की व्यवस्था रखे. आदेश में ये भी कहा गया है कि ऑड-ईवन स्क्रीम लागू होने के बाद जनता को परेशानी से बचाने के लिए डीटीसी पर्याप्त बसों का इंतजाम करे. इस बाबत ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर के अलावा डीटीसी के एमडी के बीच 23 अक्टूबर को मीटिंग हो चुकी है. डीटीसी को आदेश दिया गया है कि वो सात दिन के भीतर एक्शन प्लान बनाए जिसमें बस/कंडेक्टर की व्यवस्था आदि के बारे में पूरी जानकारी हो.
 
 
क्या है ऑड-ईवन स्कीम?
गौरतलब है कि दिल्ली में 15 दिन के लिए ऑड-ईवन स्क्रीम लागू हो चुकी है. पिछले साल सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन स्कीम लागू की थी जिसके मुताबिक एक दिन ऑड नंबर की गाड़ी तो दूसरे दिन ईवन नंबर की गाड़ियां को सड़कों पर चलने की इजाजद दी गई थी. इस स्क्रीम को लागू करने के बाद दिल्ली की सड़कों पर काफी हद तक यातायात कम हुआ था.
 
दरअसल ऑड-ईवन को तब लागू किया जा सकता है जब प्रदूषण का स्तर 48 घंटे या उससे ज्यादा वक्त के लिए इमरजेंसी लेवल को पार कर जाए. दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण खतरे के निशान से ऊपर है. ऐसे में दिल्ली वालों को जल्द ही ऑड-ईवन की व्यवस्था देखने को मिल सकती है. 
 

Tags

Advertisement