आज से धनु राशि होगा शनि का नया घर, कहीं आपकी राशि पर तो नहीं होगा इसका असर

आज 26 अक्टूबर 2017 को शनिग्रह धनु राशि में प्रवेश करेगा. शनि लगभग सवा दो साल तक इस राशि में रहते हुए कई राशियों को प्रभावित करेगा. हालांकि कुछ राशि जैसे मेष और कर्क शनि की ओर से विशेष लाभ मिलने का अनुमान है

Advertisement
आज से धनु राशि होगा शनि का नया घर, कहीं आपकी राशि पर तो नहीं होगा इसका असर

Admin

  • October 26, 2017 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आज 26 अक्टूबर 2017 को शनिग्रह धनु राशि में प्रवेश करेगा. शनि लगभग सवा दो साल तक इस राशि में रहते हुए कई राशियों को प्रभावित करेगा. हालांकि कुछ राशि जैसे मेष और कर्क शनि की ओर से विशेष लाभ मिलने का अनुमान है. शनिग्रह 26 अक्टूबर 2017 से लेकर 20 जनवरी 2020 तक धनु राशि में ही संचरण करेगा. कुछ समय के लिए यह पुन: वक्री होगा लेकिन फिर से मार्ग गति धनु राशि में ही रहेगी. सवा दो साल तक धनु राशि में रहते हुए शनि कइयों के लिए मंगलकारी और शुभदायी साबित होगा तो कईयों के लिए मुश्किल समय रहेगा. ज्योतिषी ने शनि के धनु राशि में प्रवेश करने पर उसके मान और अन्त: करण के प्रतिमान से ये अनुमान है.
 
मेष राशि: ज्योतिषी के अनुमान के मुताबिक शनि का धनु राशि में प्रवेश मेष राशि के लिए मंगलकारी और शुभदायी रहेगा. 7 अप्रैल से ढैया शनि की पनौती चल रही थी जो कि समाप्त हो जाएगी. शनि न्याय/पत्रकारिता/वकालत और ज्यूडिशियल सर्विस का प्रतिनिधित्व करता है ऐसे में वे मेष राशि वालों को इन क्षेत्रों में लाभ मिलेंगे.
 
वृष राशि: वृषभ राषि को ढैया शनि की पनौती प्रारंभ हो जाएगी, इस राशि के लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहे. विद्यार्थियों और जरूरतमंदों की मदद करने से शनि प्रसन्न होगा, संघर्श करने पर पद लाभ मिलेगा.
 
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए सामाजिक-साहित्यिक सम्मान मिलने की संभावनाएं हैं. खराब आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पद परिवर्तन, स्थान परिवर्तन होगा जो कि लाभकारी होगा. 
 
कर्क राशि: शनि का धनु राशि में जाना कर्क राशि के लिए विशेष लाभकारी है. क्योंकि 26 अक्टूबर 2017 से शनि छठा होकर शत्रुहंता/रोगहंता/ऋणहंता हो जाता है और जय-विजय की संभावना बनाता है.
 
सिंह राशि: शनि का धनु राशि में प्रवेश करते ही सिंह राशि की ढैया पनौती समाप्त हो जाएगी. सिंह राशि वालों को स्वास्थ्य संबंधी, अर्थ संबंधी, भूमि संबंधी और पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा. 
 
कन्या राशि: शनि का धनु राशि में जाना कन्या राशि वालों के लिए थोड़ी दिक्कत झेलनी पड़ सकती है, खासकर नौकरी में. शनि का धनु राशि में प्रवेश कन्या राशि के लिए गोचर से चौथा शनि बनकर ढैया पनौती की स्थिति पैदा करेगा. फिर भी कन्या राशि का स्वामी बुध शनि का मित्र है इसलिए स्वास्थ्य का कष्ट तो नहीं होगा. ऐसे राशि के लोग तिल का दान करें.
 
तुला राशि: शनि का धनु में प्रवेश करते ही तुला राशि साढ़े साती से मुक्त हो जाएगी. ऐसे राशि के लोगों, विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वालों को लाभ मिलेगा. शनि की साढ़े साती से तुला राशि वालों को जो कष्ट उठाने पड़े थे उनके लिए अब सुखों का दौर शुरू होगा. 
 
वृश्विक राशि: शनि का धनु में प्रवेश से साढ़े साती का अंतिम ढैया वृश्विक राशि पर आरंभ होगा यानी उतरती हुई साढ़े साती का समय आएगा जो कि पिछले वर्षों की तुलना में ठीक होगा. ऐसे में शनि वृश्विक राशि के लोगों के लिए ठीक होगा.
 
धनु राशि: शनि धनु राशि में ही प्रवेश कर रहा है, ऐसे में साढ़े साती का दूसरा ढैया तो चलेगा किंतू चूंकि गुरुग्रह यानी वृहस्पति धनुराशि का स्वामी जिसके प्रति शनि समभाव रखता है. अत: कष्ट नहीं देका लेकिन इस राशि के लोगों में अहंकार बढ़ेगा और कन्फ्यूजन भी.
 
मकर राशि: शनि का धनु राशि में प्रवेश करना मकर राशि वालों के लिए स्थिति ठीक रहेगी. शनि का धनु राशि में प्रवेश मकर राशि के लिए साढ़े साती का प्रारंभ करेगा किंतू मकर राशि का स्वामी स्वयं शनि है ऐसे में स्थिति ठीक रहेगी. लोहे के बर्तन जैसे कड़ाही-तवा आदि जरूरतमंद लोगों को दान देना ठीक रहेगा. 
 
कुंभ राशि: शनि का धनु राशि में प्रवेश कुंभ राशि वालों के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि शनि ग्रह कुंभ राशि में एकादश स्थित होकर शुभ-लाख-यश देगा. 
 
मीन राशि: शनि का धनु राशि में जाना मीन राशि वालों के लिए संतोषप्रद रहेगा. पदवृद्दि या नए उत्तरदायित्व के मिलने की संभावना रहेगी. लंबी यात्रा होगी, विदेश यात्रा के योग भी है.

ये भी पढ़ें- अक्षय नवमी 2017 : संतान सुख के लिए करें आंवला नवमी पूजा, ये है शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें- छठ पूजा 2017: मुस्लिम बहू ने रखा छठ का व्रत, इंटरनेट पर वायरल वीडियो

Tags

Advertisement