शिखर धवन ने पुणे वनडे में भारतीय टीम को मिली जीत का आधा श्रेय गेंदबाजों को दिया है. धवन ने कहा कि दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोककर गेंदबाजों ने आधा काम कर दिया था
पुणे: टीम इंडिया को पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली जीत के बाद तूफानी बल्लेबाज शिखर धवन ने भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को डेथ ओवर्स का सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और टीम की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभा रहे हैं. यही नहीं धवन ने पुणे वनडे में भारतीय टीम को मिली जीत का आधा श्रेय गेंदबाजों को दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोककर गेंदबाजों ने आधा काम कर दिया था. शिखर ने कहा कि गेंदबाजों के साथ-साथ फिल्डरों ने भी उनका पूरा साथ दिया. 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने का दबाव निश्चित रूप से 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने की तुलना में कम ही होगा.
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने जब गेंदबाजी की तो कोई सीमा मूवमेंट नहीं था, गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जो कि हमारे लिए अच्छा काम किया. भारतीय बल्लेबाजों ने भी विरोधी टीम की तेज गेंदबाजी का अच्छी तरह से सामना किया और उनकी तुलना में अच्छा खेले. बता दें कि दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर भुवनेश्वर कुमार ने कीवियों को एक के एक झटके देकर उनकी कमर तोड़ दी जिसके चलते न्यूजीलैंड को मैच में उबरने के मौका नहीं मिला और टीम ने 50 ओवर में 230 रन ही बना सकी.
भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट चटकाए. वहीं 230 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही शुरू में दो झटके लगने के बाद भी टीम दबाव में नहीं आई. शिखर धवन ने 68 और दिनेश कार्तिक ने 64 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. यही वजह रहा कि भारत ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम में खेले गए मैच को 4 ओवर रहते ही जीत लिया. मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 45 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए. युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल ने क्रमश: 2-1-1 विकेट झटके.