चंडीगढ़. पंजाब के जिला मोगा में महिला अकाली सरपंच ने बर्बरतापूर्वक एक आदमी व महिला को पीटा है. घटना 27 जुलाई की है. इस दिन धूड़कोट गांव की रहने वाली मनप्रीत कौर के पास धल्लेके की गीता रानी और सुरेश कुमार पैसे की लेन-देन के लिए पहुंचे थे.
चंडीगढ़. पंजाब के जिला मोगा में महिला अकाली सरपंच ने बर्बरतापूर्वक एक आदमी व महिला को पीटा है. घटना 27 जुलाई की है. इस दिन धूड़कोट गांव की रहने वाली मनप्रीत कौर के पास धल्लेके की गीता रानी और सुरेश कुमार पैसे की लेन-देन के लिए पहुंचे थे.
तभी मनप्रीत के जेठ के साथ आकर कुछ लोगों ने तीनों से मारपीट की. जब पूरा मामला वहां की सरपंच सरबजीत कौर के पहुंचा तो वह इसे सुलझाने के बजाय मारपीट पर उतर आई. उन्होंने तीनों को बेरहमी के साथ पीटना शुरू कर दिया. यही नहीं इस घटना की वीडियो रिकॉर्ड किया गया और इसे यूट्यूब पर डाला गया.
पीड़ितों का आरोप है कि सुरेश मनप्रीत के पास गलत नीयत से आएं थे जबिक जमीन विवाद भी सामने आ रहा है. वहीं सरपंच सरबजीत कौर का आरोप है कि मनप्रीत कौर देह व्यापार का काम करती है और यही कारण है कि उसने उससे गुस्से में मारपीट की है. पीड़ितों ने इस घटना की शिकायत एसएसपी से नौ अगस्त की है.