Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11, एपिसोड़ 19 Video: घर में लगी कचहरी, हिना खान खड़ी हैं कटघरे में तो सपना चौधरी बनीं जज

Bigg Boss 11, एपिसोड़ 19 Video: घर में लगी कचहरी, हिना खान खड़ी हैं कटघरे में तो सपना चौधरी बनीं जज

सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के 19 वें एपिसोड़ में हिना खान की कैप्टेंसी पर घरवालों ने सवाल उठाए हैं. जी हां बिग बॉस का सूजन 11 आएदिन दर्शकों के लिए और भी मजेदार होता जा रहा हैं.

Advertisement
  • October 26, 2017 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई:  सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के 19 वें एपिसोड़ में हिना खान की कैप्टेंसी पर घरवालों ने सवाल उठाए हैं. जी हां बिग बॉस का सूजन 11 आएदिन दर्शकों के लिए और भी मजेदार होता जा रहा हैं. बिग बॉस में आज रात को यानि 26 अक्टूबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड में हिना खान को कटघरे में खड़ा कर दिया गया है. जिसके बाद एक-एक करके सभी घरवाले उनकी कैप्टेंसी पर सवाल उठा रहे हैं. इस दौरान घर के अंदर एक कोर्ट रूम तैयार किया गया है. जहां सपना चौधरी जज बनी हुई हैं. 
 
दरअसलस, बिग बॉस 11 का 26 अक्टूबर को दिखाया जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब हिना खान कटघरे में खड़ी हैं उस वक्त पुनीश उनकी कैप्टेंसी पर सवाल खड़े करते हुए कहते हैं कि जब अर्शी ने आप थूक फैंका था तो आपने कहा था कि में अपना दूसरा गाल भी आगे कर देती हूं, लेकिन उस दिन टास्क के दौरान जब आपकी टीम पर पानी फैंका गया तो आपने क्यों पलट कर पानी फैंका. 
 
इसके अलावा इस दौरान काल-कोठरी में मौजूद अर्शी खान ने हिना पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिग बॉस ने कई बार इन्हें अंग्रेजी का उपयोग करने के लिए मना किया है, लेकिन हिना खान फिर भी अंग्रेजी का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं.
 
अर्शी खान के बाद आकाश डडलानी ने हिना खान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब हिना खाऩ को कैप्टन बनाया गया तो मैं बहुत खुश था, लेकिन आगे आप मुझे हमेशा प्रवोक करती गई, इसलिए मैने आपकी बात नहीं मानी. आकाश के इस बात का तुंरत जवाब देते हुए जज बनी सपना चौधरी ने कहा कि किसी को नहीं लगता कि आकाश को कोई प्रवोक कर सकता है, क्योंकि उसके दोस्त ही बोलते हैं कि वो हमारी भी नहीं सुनता. जो आकाश को करना होता है वो वही करता है. इसलिए हिना खान पर ये झूठा इल्जाम है.
 
 

Tags

Advertisement