Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • छठ पूजा 2017: शाम 4:30 बजे से 5:13 मिनट तक अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य देने का शुभ मुहूर्त

छठ पूजा 2017: शाम 4:30 बजे से 5:13 मिनट तक अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य देने का शुभ मुहूर्त

चार दिवसीय छठ महापर्व का तीसरा पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश में जश्न का महौल है. 24 अक्टूबर से शुरू हुआ ये पर्व 27 अक्टूबर को संपन्न होगा. आज सांझ यानि शाम का अर्घ्य है. छठ पूजा में सांझ का अर्घ्य का विशेष महत्व होता है. इस दिन लोग सज-धज कर तालाब या नदी पर डाला लेकर जाते हैं.

Advertisement
  • October 26, 2017 7:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. चार दिवसीय छठ महापर्व का तीसरा पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश में जश्न का महौल है. 24 अक्टूबर से शुरू हुआ ये पर्व 27 अक्टूबर को संपन्न होगा. आज सांझ यानि शाम का अर्घ्य है. छठ पूजा में सांझ का अर्घ्य का विशेष महत्व होता है. इस दिन लोग सज-धज कर तालाब या नदी पर डाला लेकर जाते हैं. इस दिन व्रती  पानी में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देता है. ये त्योहार कई मायनों में खास होता है. ये एक ऐसा पर्व है जिसमें उगते और डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि सूर्य देव की दो पत्निया थीं ऊषा और प्रत्युषा. ये दोनों को सुबह की किरणों और शाम की किरणों से वर्णित किया जाता है. सुबह की किरणों को भोर और शाम की किरणों को सांझ कहा जाता है. 
 
छठ पूजा विधि व सांझ का अर्घ्य 
छठ पूजा व्रत की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को शुरू होकर कार्तिक शुक्ल सप्तमी तक चलता है. यानि दिवाली के छह दिन बाद ये त्योहार आता है. इस दौरान व्रत करने वाले लगातार 36 घंटे का निर्जलाव्रत रखते हैं. इस दौरान वे अन्न तो क्या पानी भी नहीं ग्रहण करते है. सांझ का अर्घ्य छठ की पंचमी को किया जाता है. इस दौरान बनाया गया प्रसाद घाट पर ले जा कर पूजा की जाती है. फिर तालाब में खड़े होकर सूप में फल, फूल और प्रसाद को लेकर अर्घ्य दिया जाता है. इसे छठ का पहला अर्घ्य भी कहते हैं.
 
छठ पूजा 2017 : सांझ या शाम का अर्घ्य का मुहूर्त व समय
सांझ अर्घ्य की तारीख: 26 अक्टूबर 2017
 सांझ अर्घ्य का शुभ मुहूर्त: शाम 4:30 बजे से 5:13 बजे तक
 

Tags

Advertisement