इस्लामाबाद. पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गृह मंत्री रिटायर्ड कर्नल शुजा खानजादा के ऑफिस के बाहर जबरदस्त सुसाइड ब्लास्ट हुआ है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अटक शहर में हुए इस ब्लास्ट में सात लोगों की मौत हुई है. ब्लास्ट की वजह से ऑफिस की छत गिर गई और आसपास की इमारतों की खिड़कियों के कांच टूट गए. इमारत के मलबे में 25 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. गृह मंत्री के बेटे शोहराब खानजादा ने बताया कि शुजा खानजादा भी मलबे में दबे हुए हैं.
पंजाब के गृह मंत्री के ऑफिस ने ब्लास्ट की पुष्टि की है. बताया कि शुजा खानजादा भी इसमें घायल हुए हैं. पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. गृह मंत्री चौधरी निसार ने रेस्क्यू के लिए एक हेलिकॉप्टर भी भेजा है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ब्लास्ट की निंदा की है. बता दें कि शुजा खानजादा को अक्टूबर 2014 में पंजाब प्रांत का गृह मंत्री बनाया गया था. इससे पहले वे पंजाब के प्रांतीय मंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार रह चुके हैं.
एजेंसी