नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनावों का एलान हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने बुधवार को एलान किया कि 9 दिसंबर को गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा जबकि 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इसके बाद 18 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है जिसके लिए 50 हजार 128 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. गुजरात में 4 करोड़ 30 लाख वोटर हैं जो इस बार अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करेंगे. गुजरात में हर बूथ पर वीवीपेट मशीन का इस्तेमाल होगा, हर बार वोट के बाद पर्ची निकलेगी ताकि मतदाता जान सकें कि किसे वोट पड़ा है.
गुजरात में पहले चरण चरण के लिए अधिसूचना 14 नवंबर को जारी होगी. स्क्रटनी की तारीख 22 नवंबर होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 नवंबर होगी. पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण का मदतान 14 दिसंबर को होगा
– दोनों चरण के मतदान के बाद 18 दिसंबर को गुजरात चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा- चुनाव आयोग
– सभी बड़ी रैलियों की वीडियोग्राफी होगी, बॉर्डर चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी-चुनाव आयोग
– वोटर के लिए हेल्पलाइन सेंटर खुलेंगे, विज्ञापनों पर चुनाव आयोग की नजर होगी- अचल कुमार ज्योति
– टीवी, सिनेमाघरों और एमएम पर दिए जाने वाले विज्ञापनों पर चुनाव आयोग की खास नजर होगी
– मोबाइल एप के जरिए जनता सीधे चुनाव आयोग को शिकायत कर सकती है.
– व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम ऑनलाइन होगा, व्हीकल के ई पेमेंट की सुविधा होगी, ऐप के जरिए कर्मचारियों की होगी तैनाती
– चुनाव खर्च के लिए विशेष बैंक खाते होंगे, हर उम्मीदवार 28 लाख रूपये तक खर्च कर सकता है- चुनाव आयोग
– गुजरात में आचार संहिता अभी से लागू, सभी पोलिंग स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे- चुनाव आयोग
– 22 जनवरी 2018 तक वर्तमान सरकार का कार्यकाल- EC
– 102 बूथों पर महिला कर्मचारियों की तैनाती होगी- चुनाव आयोग