UKSSSC Admit Card 2019: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूकेएसएसएससी में इलेक्ट्रीशियन/ मैकेनिक, सुपरवाइजर, मशीन असिस्टेंट ऑफसेट, केयर टेकर, कैटलॉगर, कुकरी में सुपरवाइजर, फिटर जैसे कई पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uksssc.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड.
देहरादून. UKSSSC Admit Card 2019: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूकेएसएससी ने कुकरी, फिटर में इलेक्ट्रीशियन/ मैकेनिक, सुपरवाइजर, मशीन असिस्टेंट ऑफसेट, केयर टेकर, कैटलॉग, सुपरवाइजर सहित विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट uksssc.in पर जारी किए जाने हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे चेक करें UKSSSC Admit Card 2019
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 16 जून 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा. इलेक्ट्रीशियन/ मैकेनिक, पर्यवेक्षक, मशीन सहायक ऑफसेट के लिए परीक्षा सुबह के सत्र में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. जबकि केयर टेकर, कैटलार, कुकरी फिटर में पर्यवेक्षक पदों के लिए परीक्षा दोपहर के सत्र में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट जरूर लें. साथ ही ध्यान दें की परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड नहीं ले जाएंगे उन्हें किसी भी रूप में परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा. उम्मीदवार सीधे ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. परीक्षा की तारीख और परीक्षा केंद्र एडमिट कार्ड पर ही लिखा होगा. दी गई तारीख और समय पर अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है.