राहुल गांधी ने GST का उड़ाया मजाक तो अरुण जेटली ने याद दिलाया कोल और 2जी घोटाला
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अर्थव्यवस्था के हालात के बारे में जानकारी दी. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि देश किसी भी वित्तीय चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.
October 24, 2017 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अर्थव्यवस्था के हालात के बारे में जानकारी दी. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि देश किसी भी वित्तीय चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कि देश की आर्थिक बुनियाद काफी मजबूत है और जीडीपी सकारात्मक तरीके से बढ़ रही है. वित्त मंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के उस ट्वीट का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने जीएसटी को गब्बर सिंह टेक्स कहा था.
वित्त मंत्री ने यूपीए काल में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को 2 जी और कोल ब्लॉक जैसे घोटाओं की आदत थी, उसने वैध टेक्स से समस्या होना लाजमी है. दरअसल सोमवार को राहुल गांधी ने गुजरात के गांधीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा था. राहुल गांधी ने जीएसटी का मजाक उड़ाते हुए फिल्म शोले का डायलॉग इस्तेमाल किया था. उन्होंने ट्वीट किया था कि पीएम मोदी के ट्वीट का मतलब है ‘ये कमाई मुझे दे दे…’
राहुल गांधी ने जीएसटी का श्रेय अपनी पार्टी को देते हुए कहा कि कांग्रेस जीएसटी लाना चाहती थी लेकिन वो जेनुइन सिंपल टैक्स था. लेकिन सरकार जो लेकर आई वो गब्बर सिंह टैक्स है.