HSTES Result 2019 Merit List: हरियाणा डिप्लोमा इंजीनियरिंग मेरिट लिस्ट 2019 आज हो सकती है जारी, onlinetesthry.gov.in से कर पाएंगे डाउनलोड

HSTES Result 2019 Merit List: हरियाणा डिपार्टमेंट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन आज डिप्लोमा इंजीनियरिंग 2019 के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है. मेरिट लिस्ट हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी, एचएसटीईएस की आधिकारिक वेबसाइट hstes.org और onlinetesthry.gov.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा में उपस्थित रहे उम्मीदवार दोनों में से किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकते हैं. जानें कैसे मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
HSTES Result 2019 Merit List: हरियाणा डिप्लोमा इंजीनियरिंग मेरिट लिस्ट 2019 आज हो सकती है जारी, onlinetesthry.gov.in से कर पाएंगे डाउनलोड

Aanchal Pandey

  • June 13, 2019 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

चंडीगढ़. हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग, एचएसटीईएस द्वारा आज डिप्लोमा इंजीनियरिंग की मेरिट सूची जारी करने की संभावना है. परिणाम हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट hstes.org और onlinetesthry.gov.in पर प्रकाशित किया जाएगा. उम्मीदवार एचएसटीईएस की वेबसाइट पर परिणाम जारी होने के बाद परिणाम की जांच कर सकेंगे.

दस्तावेजों का सत्यापन 15 अप्रैल 2019 से 11 जून 2019 तक हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति द्वारा आयोजित किया गया था. एचएसटीईएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन के अनुसार डिप्लोमा इंजीनियरिंग मेरिट सूची 2019 एचएसटीईएस की वेबसाइट पर 15 अगस्त 2019 तक प्रदर्शित की जाएगी. उम्मीदवार अपने परिणाम की जांच करने और डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=sCS5rKYU-ms

हरियाणा डिप्लोमा इंजीनियरिंग मेरिट सूची की जांच कैसे करें

  • एचएसटीईएस की आधिकारिक वेबसाइट hstes.org और onlinetesthry.gov.in पर जाएं.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध HSTES Result 2019 Merit List के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा.
  • हरियाणा डिप्लोमा इंजीनियरिंग मेरिट सूची 2019 को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
  • कीबोर्ड पर कंट्रोल और एफ की एक साथ दबाएं. बॉक्स में अपना नाम लिख कर लिस्ट में ढूंढे.
  • मेरिट लिस्ट को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में उपयोग के लिए मेरिट सूची की एक प्रति प्रिंट करें. हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला और योजना, प्रबंधन आदि के विभिन्न विषयों में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए पारदर्शी और समान प्रक्रिया के कार्यान्वयन के लिए हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग, एचएसटीईएस का गठन किया गया था. इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा के लिए प्रवेश योग्यता परीक्षा के इंटर-से-मेरिट पर आधारित होते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hstes.org पर अधिक विवरण और अपडेट देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार आगे की जानकारी और चयन प्रक्रिया के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों को आधिकरिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

Rajasthan University UG Results 2019 declared: राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी 2019 रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक www.uniraj.ac.in

RPF Constable PET PMT Admit Card 2019: आरपीएफ कॉन्स्टेबल पीईटी पीएमटी हॉल टिकट जारी, cpanc.rpfonlinereg.org पर करें डाउनलोड

Tags

Advertisement