तुम्हारी सुलु का नया पोस्टर रिलीज, स्पून-लेमन रेस में दौड़ती नजर आईं विद्या बालन
तुम्हारी सुलु का नया पोस्टर रिलीज, स्पून-लेमन रेस में दौड़ती नजर आईं विद्या बालन
विद्या बालन स्टारर फिल्म तुम्हारी सुलु का नया पोस्टर रिलीज हो गया है, विद्या बालन के फैंस उनकी फिल्म तुम्हारी सुलु के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. तुम्हारी सुलु पोस्टर से पहले तुम्हारी सुलु का ट्रेलर और टीजर पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.
October 24, 2017 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : विद्या बालन स्टारर फिल्म तुम्हारी सुलु का नया पोस्टर रिलीज हो गया है, विद्या बालन के फैंस उनकी फिल्म तुम्हारी सुलु के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. तुम्हारी सुलु के नए पोस्टर में विद्या बालन मजाकिया अंदाज में नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि तुम्हारी सुलु के इस नए पोस्टर से पहले तुम्हारी सुलु का ट्रेलर और टीजर पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. जितनी खूबसूरत विद्या बालन हैं उससे ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी अदाकारी. तुम्हारी सुलु के इस नए पोस्टर से पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, इस ट्रेलर को भी दर्शकों ने काफी पंसद किया था. बता दें कि फिल्म तुम्हारी सुलु में विद्या बालन के अलावा मानव कौल और नेहा धुपिया भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म तुम्हारी सुलु 17 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
फिल्म तुम्हारी सुलु के नए पोस्टर में विद्या बालन मुंह में स्पून पकड़े नजर आ रही हैं, स्पून रपर लेमन पड़ा दिख रहा है. इस पोस्टर में दिखाई दे रहा है कि वह स्पून-लेमन रेस में भाग ले रही हैं. इस रेस में विद्या बालन के पीछे भी कई लोग नजर आ रहे हैं लेकिन विद्या बालन को देख ऐसा लग रहा है कि वह रेस जीतने वाली हैं. इस पोस्टर को ELLIPSIS ENT के ट्विटर हैंडल से रिलीज करते हुए ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है : ‘तुम्हारी सुलु’ का एक और अंदाज, लेमन और स्पून रेस के साथ साथ ऐसा कोई भी काम नहीं है जो सुलु ना कर पाए.
फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ एक हाउसवाइफ सुलोचना की कहानी है. सुलोचना पूरा दिन घर का काम करती है लेकिन रात को वह RJ बनकर अपनी आवाज से लोगों को एंटरटेन करती है. एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने कहा था कि तुम्हारी सुलु दर्शकों को काफी पसंद आएगी क्योंकि ऐसी फिल्में समाज का आइना होती हैं.