BPSC CDPO Mains 2019 Result Declared: बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी ने सीडीपीओ मेन्स 2019 परीक्षा के लिए परिणाम जारी कर दिए हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए गए हैं. वेबसाइट पर उन चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट है जो इस परीक्षा में पास हो गए हैं. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए निर्देशों का पालन करके रोल नंबर की मदद से परिणाम देख सकते हैं. जानें कैसे.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी ने बीपीएससी सीडीपीओ मेन्स 2019 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बीपीएससी द्वारा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए गए थे. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. परिणाम की जांच नीचे दिए निर्देश का पालन करके रोल नंबर की मदद से की जा सकती है.
BPSC CDPO Mains 2019 Result कैसे करें चेक
बीपीएससी सीडीपीओ मेन 2019 परीक्षा 19, 20, 21 और 23 जनवरी 2019 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इनमें से कुल 81 उम्मीदवार बीपीएससी सीडीपीओ मुख्य परीक्षा 2019 में पास हुए हैं. जिन्होंने मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है उन सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. साक्षात्कार राउंड 2 जुलाई और 3 जुलाई 2019 को आयोजित होगा. उम्मीदवारों को आगे की जानाकीर आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी. वेबसाइट पर जल्द ही साक्षात्कार राउंड से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि साक्षात्कार राउंड की और चयन प्रक्रिया की आगे की जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बीपीएससी सीडीपीओ भर्ती की अधिसूचना सितंबर 2017 में 30 पदों के लिए जारी की गई थी. बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 जुलाई 2018 को 112 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा 2018 आयोजित की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2018 में आयोजित की गई बीपीएससी सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा में कुल 39364 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और इनमें से केवल 424 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
TS ICET 2019 Result: तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 रिजल्ट आज हो सकता है जारी www.icet.tsche.ac.in