Nokia 2 देगा Moto और Xiaomi को टक्कर, 4000mAh बैटरी से हो सकता है लैस

एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) अब जल्द ही नोकिया 2 (Nokia 2) को मार्केट में उतारने की तैयारी में है. हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया अब तक नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 8 को लॉन्च कर चुकी है.

Advertisement
Nokia 2 देगा Moto और Xiaomi को टक्कर, 4000mAh बैटरी से हो सकता है लैस

Admin

  • October 24, 2017 3:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) अब जल्द ही नोकिया 2 (Nokia 2) को मार्केट में उतारने की तैयारी में है. हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया अब तक नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 8 को लॉन्च कर चुकी है. नोकिया 2 के लॉन्च से पहले कई लीक्स रिपोर्ट सामने आ रही हैं. लीक हुई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत $99 (लगभग 6436 रुपए) हो सकती है. नोकिया 2 की टक्कर शाओमी रेडमी नोट4 और रेडमी 4 ए और मोटो सी प्लस (Moto C Plus) से होगी, बता दें कि इस स्मार्टफोन को अमेरिका में एक रिटेलर ने अपनी दुकान में लिस्ट किया है. 
 
नोकिया 2 की लिस्टिंग WinFuture पर हुई थी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्टिंग के मुताबिक, नोकिया 2 स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई होगी, जो इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत भी होगी. नोकिया 2 स्मार्टफोन में यूजर्स को ड्यूअल सिम सपोर्ट भी मिलेगा. बता दें कि ग्राहक नोकिया 2 स्मार्टफोन को ब्लैक एंड व्हाइट कलर वेरियंट में खरीद पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया 2 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर, 1GB रैम, और 8GB व 16GB स्टोरेज में आएगा. फिलहाल कंपनी की ओर से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
 
हाल ही में कंपनी ने चीनी बाजार में नोकिया 7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इस हैंडसेट की कीमत नोकिया ने 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत CNY 2499 (लगभग 25000 रुपए), 6GB वाले मॉडल की कीमत CNY 2,699 (लगभग 27000 रुपए) तय की है. नोकिया 2 फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले भी मिल सकती है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए नोकिया 2 स्मार्टफोन में 8MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस फोन को आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा.
 

Tags

Advertisement