ICC Cricket World Cup 2019 Ind vs NZ Live Online Streaming: न्यूजीलैंड में जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 मैच का लाइव प्रसारण

ICC Cricket World Cup 2019 Ind vs NZ Live Online Streaming: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 13 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया कीवियों के खिलाफ जीत हासिल करने उतरेगी. दोनों टीमों ने क्रिकेट वर्ल्ड कप बेहद शानदार शुरुआत की है. ये क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 18वां मुकाबला होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेलने वाले इस मुकाबला का लाइव प्रसारण न्यूजीलैंड में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019 Ind vs NZ Live Online Streaming: न्यूजीलैंड में जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 मैच का लाइव प्रसारण

Aanchal Pandey

  • June 13, 2019 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नॉटिंघम. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 13 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इसे हैवीवेट मुकाबला माना जा रहा है. ये मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट मैदान पर होगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अभी तक क्रिकेट विश्व कप 2019 में अजेय रही हैं. न्यूजीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच जीत चुकी है वहीं भारत ने भी लगातार दो मैच जीतकर अपनी शानदार शुरुआत की है. क्रिकेट विश्व कप में जहां 13 जून को भारत तीसरा मैच खेलेगा वहीं न्यूजीलैंड का ये चौथा मैच होगा. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी जोरदार होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि न्यूजीलैंड में इस मुकाबले को कब कहां और कैसे देख सकते हैं.

हालांकि इंग्लैंड में इन दिनों बारिश हो रही है. जिसके चलते तीन मैच रद्द किए जा चुके हैं और एक मैच के परिणाम का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के जरिए हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में बारिश हो सकती है. इसके बावजूद अगर बारिश नहीं हुई तो इस मैदान पर ओवरकास्ट कंडीशन में जो टीम टॉस जीतेगी वह बॉलिंग करना पसंद करेगी. क्योंकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा गेंद स्विंग होती है.

कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 मुकाबला?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. यहां पर हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है. क्योंकि इस मैदान पर पूर्व में बड़े बड़े स्कोर बने हैं.

कब खेल जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच?

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच 13 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला ये मुकाबला न्यूजीलैंड के समय के मुताबिक सुबह 3 बजे (3:00 AM) शुरु होगा.

न्यूजीलैंड में किस चैनल पर देखा जा सकता है न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण?

न्यूजीलैंड में रहने वाले क्रिकेट फैन्स भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं. ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा.

न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम- केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लॉथम, कॉलिन मुनरो, जिमी निशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी

भारत की वर्ल्ड कप टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा

ICC Cricket World Cup 2019 Ind vs NZ Live Online Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला, ड्रीम इलेवन, प्लेइंग इलेवन

ICC Cricket World Cup 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फैसला अंपायर या खिलाड़ी नहीं इंद्र भगवान करेंगे, बारिश बदल रही पॉइंट टेबल समीकरण

https://youtu.be/n-GXsZXSpJY

 

Tags

Advertisement