चित्रकूट पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की कामदगिरि मंदिर की परिक्रमा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दूसरे दिन चित्रकू़ट यात्रा पर हैं. योगी आदित्यनाथ दूसरे दिन कामदगिरि मंदिर में पंहुच चुके हैं. इस मंदिर में योगी 5 किमी की परिक्रमा करेंगे. इससे पहले यूपी मुख्यमंत्री ने दीपावली पर अयोध्या में दीपोत्सव किया था. इस मौके पर सीएम ने मंदाकिनी किनारे आरती की थी.
October 23, 2017 4:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दूसरे दिन चित्रकू़ट यात्रा पर हैं. योगी आदित्यनाथ दूसरे दिन कामदगिरि मंदिर में पंहुच चुके हैं. इस मंदिर में योगी 5 किमी की परिक्रमा करेंगे. इससे पहले यूपी मुख्यमंत्री ने दीपावली पर अयोध्या में दीपोत्सव किया था. इस मौके पर सीएम ने मंदाकिनी किनारे आरती की थी. इससे पहली ही योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड में घोषणा की थी कि वो अगरा, झांसी, चित्रकूट और इलाहबाद को को जोड़ने वाला एक्सप्रेस वे गलियारा बनाएंगे.
सोमवार यानि आज योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के कामदगिरी मंदिर जाएंगे. उसके बाद वे 5 किमी की परिक्रमा करेंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ पार्ट के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. फिर योगी आदित्यनाथ स्वयं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. आज योगी आदित्यनाथ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वो कर्जमाफी का प्रमाण पत्र भी देंगे. इतना ही नहीं इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मुख्यमंत्री स्वदेश दर्शन योजना के तहत चित्रकूट में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े 45 करोड़ रुपये के परियोजनाओं के लिए नींव रखेंगे. दरअसल, मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी की यह पहली चित्रकूट यात्रा है. इस लिहाज से भी यह काफी अहम मानी जा रही है. बता दें कि भगवान राम ने चित्रकूट में ही अपने वनवास का वक्त बिताया था.
UP CM Yogi Adityanath arrived in Chitrakoot, to visit Kamtanath temple and perform a 5-km long parikrama pic.twitter.com/ArL5jMsRyV
बता दें इससे पहले वो बंदुलखंड के हमीरपुर और महूबा जिले में दौरा किया था. योगी आदित्यानाथ ने अयोध्या में त्रेतायुग की तरह दिवाली धूमधाम से मनाई थी. इसके लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आज छोटी दिवाली के दिन यूपी के सीएम उनकी कैबिनेट के समेत तमाम मंत्री और राज्यपाल राम नाइक अयोध्या में मौजूद रहेंगे. सरयू के घाटों की सीढ़ियां दो लाख दिये से सज कर भगवान श्रीराम का इंतजार कर रहे हैं. अयोध्या में तैयारी ऐसी है जैसे जमाने पहले भगवान राम के बनवास से लौटने के बाद यहां दीपावली मनाई गयी थी. राम और सीता हेलीकॉप्टर से अयोध्या आएंगे और योगी उनका राजतिलक करेंगे. इस मौके पर राम की पौड़ी पर 2 लाख दीप जलाए जाएंगे.