Sooryavanshi New Release Date Memes: सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे बढ़ने पर सलमान खान के फैन्स ट्विटर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी को लेकर मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. बता दें कि सलमान खान ने ट्वीट कर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का ऐलान किया है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म सूर्यवंशी 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. सलमान खान ने खुद ट्वीट कर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का ऐलान किया है. धर्मा प्रोडक्सन के बैनर तले बन रही फिल्म सूर्यवंशी 27 मार्च को 2020 को रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही थी. वहीं सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह भी ईद के मौके पर ही रिलीज होने रही हैं. वहीं ट्विटर पर फैन्स सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे बढ़ने को लेकर फैन्स तरह – तरह के मीम्स बनाकर मजे ले रहे हैं.
दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह दोनों बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली थीं. लिहाजा दोनों स्टार्स इंशाल्लाह और सूर्यवंशी की बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब सूर्यवंशी की रिलीज डेट के आगे बढ़ने के बाद सलमान खान के फैन्स ट्विटर पर जमकर मजे ले रहे है.
https://youtu.be/bYa0o_GaI8w
ट्विटर पर सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे बढ़ने के बाद सलमान खान के फैन्स कह रहे हैं- अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी भाईजान से डर गए हैं और डर की वजह से ही उन्होंने सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी है. इसे लेकर फैन्स ट्विटर पर तरह – तरह के मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं, जिसे देखते के बाद आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
https://twitter.com/therock73773883/status/1138750364704944128
Khi khi khi #Sooryavanshi Or canadian jhatiya @akshaykumar ke liye ye meme to banta hai 😂😂 pic.twitter.com/9f0n14O0Wj
— Bappi (@BappiDa53680342) June 12, 2019
https://twitter.com/AkkiholicShan/status/1138740148529577985
😂😂😂😂#BoycottSooryavanshi #Sooryavanshi pic.twitter.com/OUOQxUjOYg
— 🕺ᴅᵃⁿⁱˢʰ sʀᴋⁱᵃⁿ✨💥 (@DanishSrk__) June 12, 2019
https://twitter.com/iampkd5555/status/1138737431069331456
So Canadian Deshbhakt @akshaykumar achieved new title "BHAGODA" #Sooryavanshi pic.twitter.com/oCnWZgxuZQ
— Lucky (@Lucky_B_oy) June 12, 2019
https://youtu.be/24wni7tc9k4