झारखंडः रघुबर राज में भूख से रिक्शा चालक की मौत! परिवार ने लगाया आरोप
झारखंडः रघुबर राज में भूख से रिक्शा चालक की मौत! परिवार ने लगाया आरोप
झारखंड के सिमडेगा में 11 साल की बच्ची की भूख से मौत की खबर अभी लोगों के जेहन से निकली भी नहीं थी कि कथित तौर पर भूख के चलते ही एक रिक्शा चालक ने दम तोड़ दिया. घटना धनबाद की है. परिवार का कहना है कि मौत का कारण भूख है लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि रिक्शा चालक बीते माह से बीमार था और बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है.
October 22, 2017 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
धनबादः झारखंड के सिमडेगा में 11 साल की बच्ची की भूख से मौत की खबर अभी लोगों के जेहन से निकली भी नहीं थी कि कथित तौर पर भूख के चलते ही एक रिक्शा चालक ने दम तोड़ दिया. घटना धनबाद की है. परिवार का कहना है कि मौत का कारण भूख है लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि रिक्शा चालक बीते माह से बीमार था और बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
झारखंड में भूख से मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है. मृतक रिक्शा चालक का नाम बैजनाथ रविदास (45) था. बैजनाथ की शुक्रवार शाम उसके घर में मौत हुई. बैजनाथ की पत्नी पार्वती देवी का कहना है कि बैजनाथ ने पिछले दो दिनों से कुछ नहीं खाया था. परिवार के पास राशन, दवाइयां खरीदने के भी पैसे नहीं थे. पार्वती ने मीडिया को बताया कि उसके घर में दो दिन से चूल्हा नहीं जला था क्योंकि घर में अनाज का एक भी दाना नहीं था. बैजनाथ के पांच बच्चे हैं. सोशल मीडिया में खबर वायरल होते ही धनबाद के कमिश्नर ए डोड्डे ने फौरन परिवार को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई.
#Jharkhand: Rikshaw puller allegedly died of starvation owing to severe poverty-stricken condition in Dhanbad’s Jharia, his family claimed. pic.twitter.com/rEGJeKvPRM
कमिश्नर ने बैजनाथ के घर में 50 किलो अनाज भी भिजवाया. कमिश्नर ने बताया कि बैजनाथ की मौत भूख से नहीं बल्कि बीमारी की वजह से हुई है. बैजनाथ ने अक्टूबर में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था. बैजनाथ के पड़ोसियों ने बताया कि उसे सांस की समस्या थी और वह पिछले महीने से बीमार था. बैजनाथ की पत्नी घरों में काम करती है. बैजनाथ के चार बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. बैजनाथ के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका क्योंकि उसके परिजनों ने बगैर जानकारी दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर बैजनाथ की मौत का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है.