Esha Deol Reveals Daughter Miraya Name Reason: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी के घर बिटिया का जन्म हुआ है. दोनों के घर बेटी ने जन्म 10 जून को लिया, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. साथ ही बेटी का नाम मिराया रखने के पीछे वजह बताई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Esha Deol Reveals Daughter Miraya Name Reason: ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी के घर 10 जून को बेटी को जन्म हुआ. जिसके बाद से पूरा परिवार बेहद खुश है और दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर उत्साहित है. बेटी के जन्म के बाद बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को अस्पताल में देखा गया.
एक्ट्रेस ईशा देओल ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि भरत तख्तानी और मैं बेहद खुश हूं. परिवार में एक और लड़की का होना बेहद अच्छा है. भरत काफी खुशकिस्मत हैं जो तीन खूबसूरत महिलाओं से घिरा होगा. मिराया और राध्या एक-दूसरे के पूरक होंगे. उनके पति, भारत तख्तानी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मिराया ईशा की तरह दिखती है, और राध्या मेरी तरह दिखती है. इसलिए, मुझे खुशी है कि हमारे पास ऐसे बच्चे हैं जो हमारे समान हैं.
अपनी दूसरी बेटी मिराया के नाम रखने के पीछे के बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक वेबसाइट से कहा कि, “जब भगवान कृष्ण राधा की पूजा करते हैं, तो उसे राध्या कहा जाता है, जबकि मिराया का अर्थ भगवान कृष्ण का भक्त है.
https://www.instagram.com/p/ByjjuPjHD_s/
दोनों बेटियों में यह बात कॉमन है और मुझे राध्या और मिराया एक साथ नाम बुलाने बेहद अच्छा लग रहा है. ईशा ने बताया कि घर में हर कोई परिवार में नए सदस्य के आगमन का जश्न मनाने में बिजी है.
https://www.instagram.com/p/BxWiLwFHgzL/?utm_source=ig_embed
ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी के जन्म से जुड़ी एक प्यारी से फोटो पोस्ट की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि बेबी गर्ल मिराया तख्तानी ने 10 जून, 2019 को जन्म लिया. ईश्वर का धन्यवाद.