AIIMS MBBS Result 2019: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड हाथ में लेकर बैठे, क्योंकि एम्स एमबीबीएस 2019 एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.org पर चंद मिनटों पर जारी कर देगा. एम्स एमबीबीएस 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. AIIMS MBBS Result 2019: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली एम्स 2019 परीक्षा का रिजल्ट चंद मिनटों में ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जारी कर देगा. एम्स 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा एम्स परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट और स्कोर कार्ड भी जारी करेगा. एम्स द्वारा जारी ऑफिशियल सर्कुलर की मानें तो विभाग आज कैटेगरी-वाइज अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर देगा. एम्स 2019 एमबीबीएस की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी नजरे गड़ाएं रखें ताकि रिजल्ट को सबसे पहले देख सकें.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली की तरफ से मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो एम्स नई दिल्ली की तरफ से काउंसलिंग जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो एम्स द्वारा तीन चरणों में सीटों का अलॉटमेंट किया जाएगा. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स सफल होते हैं वो काउंसलिंग के समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
एम्स एमबीबीएस 2019 रिजल्ट कैसे करें चेक : AIIMS MBBS Result 2019 How to Check
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली की तरफ से एम्स एमबीबीएस 2019 में प्रवेश के लिए एग्जाम 25 और 26 मई को विभिन्न सेंटरों पर पर आयोजित की गई थी. एम्स दिल्ली एमबीबीएस के कुल 1207 सीटों पर प्रवेश देने के लिए परीक्षा आयोजित कराता है. एम्स दिल्ली द्वारा सफल अभ्यर्थियों के दिल्ली एम्स के अतिरिक्त देश भर के अन्य एम्स में प्रवेश दिया जाता है.