Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 के घर में जाने से पहले ढिंचैक पूजा ने लॉन्च किया नया गाना ‘आफरीन तो बेवफा है…’

बिग बॉस 11 के घर में जाने से पहले ढिंचैक पूजा ने लॉन्च किया नया गाना ‘आफरीन तो बेवफा है…’

सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर आज ढिंचैक पूजा एंट्री होने जा रही है. बिग बॉस के घर में जाने से पहले ढिंचैक पूजा ने अपना एक और नया गाना रिलीज कर दिया है. ढिंचैक पूजा के इस नए गाने का टाइटल है 'आफरीन तो बेवफा है...'

Advertisement
  • October 22, 2017 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर आज ढिंचैक पूजा एंट्री होने जा रही है. बिग बॉस के घर में जाने से पहले ढिंचैक पूजा ने अपना एक और नया गाना रिलीज कर दिया है. ढिंचैक पूजा के इस नए गाने का टाइटल है ‘आफरीन तो बेवफा है…’ ढिंचैक पूजा का यह गाना भी उनके सभी गानों की तरह वायरल हो गया है. खास बात यह है कि ढिचैक पूजा के नए गाने ‘आफरीन तो बेवफा है…’ को अपलोड होने के कुछ ही घंटों में करीब 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 
 
ढिंचैक पूजा के सभी गानों की तरह इस गाने ‘आफरीन तो बेवफा है…’ में से सुर गायब हैं. ढिंचैक पूजा का ये गाना सोनन गुप्ता बेवफा है से इंस्पायार्ड लगता है. ढिंचैक पूजा का यह पूरा गाना एक आफरीन नाम की लड़की पर है, जो कि बेवफा है और आएदिन कई लड़कों का दिल तोड़ती है. इतना ही नहीं गाने में जिस आफ़रीन नाम की लड़की का ज़िक्र किया गया है वो गिफ़्ट और पैसों के लिए किसी भी लड़के को छोड़ सकती है.
 
वहीं बिग बॉस 11 के वीकेंड के वार पर ढिंचैक पूजा बिग बॉस के घर वाइल्ड कार्ड से एंट्री ले रही हैं. आज दिखाए जाने वाले इस एपिसोड का एक भी सामने आया है. वीडियो में ढिंचैक पूजा सलमान खान के साथ बिग बॉस के स्टेज पर नजर आ रही हैं. इसके अलावा आज प्रियांक शर्मा  बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री करने जा रहे हैं. वीडियो में सलमान खान के साथ बिग बॉस के स्टेज पर प्रियांक शर्मा का भी वेलकम करते नजर आ रहे हैं.
 
आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा और प्रियांक शर्मा दोनों की वाइल्ड कार्ड से एंट्री होने वाली है, बिग बॉस के स्टेज पर सलमान खान ढिंचैक पूजा के साथ उनके मशहूर गाने सेल्फी मैने ले ली आज को गाते हुए नजर आ रहे हैं. 
 
 

Tags

Advertisement