गुजरात में नरेंद्र मोदी : सागर माला परियोजना से एक करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार- नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं, आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की ये आखिरी रैली है. आज नरेंद्र मोदी रोल-ऑन-रोल-ऑफ(रो-रो) फेरी सर्विस का उद्घाटन किया.
October 22, 2017 5:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वडोदरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं, आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की ये आखिरी रैली है. आज नरेंद्र मोदी रोल-ऑन-रोल-ऑफ(रो-रो) फेरी सर्विस का उद्घाटन किया. PM मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जनवरी 2012 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. आज रोल-ऑन-रोल-ऑफ(रो-रो) फेरी सर्विस घोघा और दहेजा के बीच पहले चरण की शुरुआत आज हो गई जाएगी. नरेंद्र मोदी भावनगर और वडोदरा जिले में कई करोड़ रुपए की योजनाएं और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वडोदरा में नरेंद्र मोदी 1,140 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि समुद्र के रास्ते यह दूरी केवल 31 किलोमीटर है. महत्वकांझी घोघा-दहेज रो रो फेरी सेवा का उद्धाटन करने के बाद दिव्यांग बच्चों के साथ एक घंटे से अधिक की समुद्री यात्रा करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी वडोदरा में 14 किलोमीटर लंबे रोड शो समेत कई कार्यक्रमों शिरकत करेंगे.
जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी की बड़ी बातें
– जल मार्ग से सामान ढोने में 20-25 पैसे लगते हैं
– बंदरगाहों को सुधारने के लिए सागरमाला कार्यक्रम
– भविष्य में फेरी सर्विस को दूसरों शहरों से जोड़ने पर भी काम चल रहा है- नरेंद्र मोदी
– शिपिंग को लेकर जापान के साथ समझौता किया- नरेंद्र मोदी
– फेरी सेवा से लोगों की जिंदगी आसान होगी-नरेंद्र मोदी
– मेरे नसीब में ही सारा काम है- नरेंद्र मोदी
– सागर माला प्रोजेक्ट से एक करोड़ नौकरियां पैदा होंगी -नरेंद्र मोदी
– रो-रो फेरी सर्विस परियोजना से मुझे उम्मीद है कि यह दूसरे राज्यों के लिए एक मॉडल की तरह काम करेगी: नरेंद्र मोदी
– गुजरात का विकास करने में काफी मुश्किलें आईं: नरेंद्र मोदी
– फेरी सर्विस से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे: नरेंद्र मोदी
– रो-रो फेरी सर्विस से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा : नरेंद्र मोदी
– केंद्र की कांग्रेस सरकार से फेरी सर्विस में अड़चनें आईं, 2012 में फेरी सर्विस योजना का शिलान्यास किया था – नरेंद्र मोदी
– कोस्टल विकास योजना भी लेकर आएंगे, जापान से बातचीत चल रही है- नरेंद्र मोदी
– रो-रो फेरी सर्विस से करोड़ों लोगों की जिंदगी आसान होगी और वे निकट आ जाएंगे: नरेंद्र मोदी
– सौराष्ट्र और गुजरात के बीच प्रतिदिन लगभग 12 हजार लोग यात्रा करते हैं, फेरी सर्विस शुरू होने के बाद एक ही बार में 500 से – अधिक लोग सफर कर सकते हैं : नरेंद्र मोदी
– भारत सरकार में ऐसे लोग भी मौजूद हैं जिन्होंने मेरे गुजरात मुख्यमंत्री रहने के दौरान बहुत जगह विकास पर प्रतिबंध लगा दिया गया था: नरेंद्र मोदी
– रो-रो फेरी सर्विस परियोजना हमारे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी: नरेंद्र मोदी
– मछुआरों और यहां रहने वाले भाईयों का विकास हो इसलिए सागर खेडू विकास जैसी योजनाएं भी हम चला रहे हैं- नरेंद्र मोदी
– सड़कों पर गाड़ियों की संख्या कम होगी और इससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा: नरेंद्र मोदी
– देश का पेट्रोल, डीजल और पैसा बचेगा-नरेंद्र मोदी
– सड़कों से गाड़ियों का बोझ कम होगा-नरेंद्र मोदी
– घोघा की धरती से हिंदुस्तान को अनमोल उपहार मिल रहा है- नरेंद्र मोदी
– पशुओं के लिए बेहतर पशुआहार जरूरी है, सर्वोत्तम पशु डेयरी के जरिए ये काम अब बेहतर ढंग से होगा – नरेंद्र मोदी
– घोघा-दहेज फेरी सर्विस भारत में अपनी तरह का पहले प्रोजेक्ट है- नरेंद्र मोदी
– 8 घंटे का सफर सिर्फ 45 मिनट में पूरा हो जाएगा.
– घोघा में पीएम मोदी ने किया रो-रो फेरी सर्विस का उद्घाटन
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रो-रो फेरी सर्विस और अन्य योजनाओं के शुभारंभ के लिए घोघा पहुंचे
– 11बजे भावनगर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, सीएम विजय रुपानी ने किया स्वागत