Budhwar ke Totke: बुधवार के दिन बप्पा गणेश की पूजा-अराधना की जाती है. मान्यता है कि गणेश जी की कृपा अगर भक्त पर बरस जाए तो जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाती है. घर में आर्थिक खुशहाली का प्रवेश होता है. इसलिए बुधवार के दिन कुछ असरदार टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के संकट दूर होते हैं.
नई दिल्ली. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा-अराधना की जाती है. माना जाता है कि अगर गणपति बप्पा की कृपा किसी के ऊपर बरस जाए तो उसका जीवन पलट जाता है, व्यक्ति की सो चुकी किस्मत फिर जाग जाती है. शास्त्रों में कहा गया है कि बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा-अराधना की जाए तो व्यक्ति के जीवन में आर्थिक खुशहाली आ जाती है. इसी वजह से किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पहले बप्पा का पूजन किया जाता है. बुधवार के दिन कुछ असरदार उपाय और टोटके बताए गए हैं, अगर इन्हें कोई अपना लें उसके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं.
1. भगवान गणेश पर सिंदूर का अर्पण काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि अगर बुधवार को गणेश जी पर सिंदूर अर्पित किया जाता है जो उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर होंगी. साथ ही नौकरी में किसी भी तरह की आ रहीं अड़चनें दूर होंगी.
2. बुधवार के दिन मंदिर जाकर बप्पा या दूर्वा की 21 अथवा 11 गांठ अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही रोजगार संबंधित परेशानी दूर हो जाती है और कार्यों के शुभ फल मिलना शुरू हो जाते हैं. दूर्वा अर्पण के दौरान ”सिन्दूर शोभन रक्त सौभाग्य सुखवर्धनम| शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥” का जाप जरूर करें.
3. बुधवार करे दिन गाया माता को हरा चारा खिलाना काफी शुभ माना गया है. हालांकि चारा सिर्फ हरा होना चाहिए. अगर हरी घास नहीं मिल रही है तो आप सब्जी भी खिला सकते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन की परेशानियां दूर होती है और सुख-शांति आती है.
4. अगर घर में प्रवेश कर चुकी दरिद्रता और नकारात्मकता को बाहर भेजना चाहते हो जो भी बुधवार शुक्लपक्ष पहर पड़े, उस दिन अपने घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करें. जिसके बाद गणपति जी की प्रतिमा को स्थापित कर विधि के अनुसार पूजा-पाठ करें.