Cyclone Vayu To Delay Monsoon In North India: अरब सागर में बने प्रचंड चक्रवाती तूफान वायु सुबह 13 जून तक गुजरात पहुंच सकता है.वायु चक्रवात की वजह से 135 किलोमीटर रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग की मानें तो वायु चक्रवात का प्रभाव मानसून पर भी पड़ सकता है जिसकी वजह से मानसून को उत्तर भारत की ओर पहुंचने में देरी हो सकती है.
नई दिल्ली. अरब सागर में पैदा होने वाले डिप्रेशन ने अब प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘वायु’ का रूप ले लिया है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है जिसकी 13 जून सुबह पहुंचने की संभावनाएं हैं. वायु चक्रवात की वजह से हवा 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती वायु तूफान का प्रभाव उत्तर भारत की ओर पहुंच रहे मानसून में देरी का कारण बन सकता है. दरअसल, चक्रवात तूफान जैसे-जैसे विशाल ताकतवर होकर तेजी से आगे बढ़ता रहेगा तो आस-पास के इलाकों के बादलों से नमी सोखेगा, जिससे मानसून कमजोर हो सकता है. और मानसून को उत्तर भारत की ओर आने में देरी हो सकती है.
मंगलवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चक्रवात वायु तेज हो गया है. जो अमीनदीवी (लक्षद्वीप) से 380 किमी, साउथ वेस्ट मुंबई से 630 किमी, गोवा से 490 किमी की दूरी पर है. चक्रवात काफी तेज रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है जो अगले 24 घंटों में और ज्यादा खतरनाक रूप ले सकता है.
Cyclones are rare in Arabian Sea, but can produce strong tropical cyclones. Super CS Gonu was the strongest tropical cyclone in the basin. Storms typically don't reach a high intensity in the Arabian Sea due to dry air coming from the desert of the Arabian Peninsula. #CycloneVayu pic.twitter.com/AehR5K6KL0
— MoES GoI (@moesgoi) June 11, 2019
CS ‘VAYU’ over EC Arabian Sea moved N-wards with speed of 09 kmph in last six hrs intensified further and lay centred at 1130 IST,11.06.19 over EC Arabian Sea, 340 km WSW, Goa, 490 km SSW, Mumbai,630 km south of Veraval . It is likely to intensify into SCS next 12 hrs. pic.twitter.com/3MuXqaRJKh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 11, 2019
Thunderstorm/lightning activity based on 1130 UTC. Red dots show Lightning experienced during last 10 minutes. pic.twitter.com/QPHcXQvszj
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 11, 2019
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद गुजरात सरकार सतर्क हो गई है और चक्रवात के खतरे को देखते हुए समुद्र से सभी मछुआरों को बाहर बुला लिया है. सरकार ने सेना के जवानों और एनडीआरएफ को तटीय इलाकों में तैनात कर दिया गया है. सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है. साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी ने निचले इलाके से लोगों को हटाने के साथ अपने मंत्रियों को प्रभावित इलाकों में देखरेख के लिए रहने को कहा है.
#Cyclone #Maharashtra #Gujarat #Lakshadweep pic.twitter.com/K9dlHn6SmE
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 🇮🇳 (@ndmaindia) June 11, 2019
सीएम विजय रुपाणी ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सेना व आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक कर समुद्र तटीय जिलों के लिए राहत एंव आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया है.
Weather Forecast & Warning video based on 0830 hours IST of 11.06.2019 pic.twitter.com/sfbC24Df9b
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 11, 2019