IAF Missing AN 32 Aircraft Debris Found: भारतीय वायु सेना के लापता एयरक्राफ्ट AN 32 का मलबा मिल गया है. अरुणाचल प्रदेश में विमान का मलबा बरामद हुआ है. इसके साथ ही एयरक्राफ्ट में सवार भी 13 लोगों की तस्वीरें सामने आ गई हैं और उनकी पहचान भी हो गई है. गुरुवार 13 जून को सभी लाश एयरक्राफ्ट क्रैश में मारे गए लोगों के शव बरामद कर लिए गए. बता दें कि AN 32 विमान ने 3 जून को अरुणाचल के जोरहट से उड़ान भरी थी. भारतीय वायु सेना ने लापता विमान का पता बताने पर 5 लाख के पुरस्कार की भी घोषणा की थी.
अरुणाचल प्रदेश. भारतीय वायु सेना के लापता एयरक्राफ्ट AN 32 का मलबा मिल गया है. अरुणाचल प्रदेश में विमान का मलबा बरामद हुआ है. साथ ही एयरक्राफ्ट में सवार 13 लोगों के शव भी ढूंढ लिए गए. गुरुवार 13 जून को विमान हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी सामने आ गई और साथ ही उनकी तस्वीरें भी जारी की गईं. बता दें कि AN 32 विमान ने 3 जून को अरुणाचल के जोरहट से उड़ान भरी थी. भारतीय वायु सेना ने लापता विमान का पता बताने पर 5 लाख के पुरस्कार की भी घोषणा की थी. इस विमान में वायुसेना के 13 लोग सवार थे. एएन 32 विमान ने 3 जून को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे असम के जोरहट से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के आधे घंटे बाद उसका संपर्क टूट गया. भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने विमान के क्रैश होने की संभावना जताई थी.
भारतीय वायु सेना की टीम लगातार लापता विमान के लिए सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई थी. AN 32 विमान का मलबा इसके निर्धारित पथ से उत्तर दिशा में 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर मिला है. सूत्रों के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के लिए वायुसेना ने Mi-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. भारतीय वायुसेना के Mi-17 हेलीकॉप्टर ने सर्च ऑपरेशन के दौरान आज अरुणाचल प्रदेश के लिपो इलाके में लगभग 12 हजार फुट की ऊंचाई पर विमान का मलबा देखा. वायुसेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. विमान में सवार 13 लोगों की तलाश की जा रही है. वायुसेना इस संभावना के साथ तलाशी अभियान तेज कर दिया है कि यदि विमान में सवार 13 लोगों में कुछ लोग बच पाने में कामयाब रहे हों तो उन्हें त्वरित मदद पहुंचाई जा सके.
Air-warriors who lost their lives in #AN32 aircraft crash – Wing Commander GM Charles, Squadron leader H Vinod, Flight lieutenant R Thapa, Flight lieutenant A Tanwar, Flight lieutenant S Mohanty & Flight lieutenant MK Garg, (1/2) pic.twitter.com/K5iFBEshSG
— ANI (@ANI) June 13, 2019
Air-warriors who lost their lives in #AN32 aircraft crash: Warrant Officer KK Mishra, Sergeant Anoop Kumar, Corporal Sherin, Lead Aircraft Man SK Singh, Lead Aircraft Man Pankaj, Non-combatant Employee Putali & Non-combatant Employee Rajesh Kumar. (2/2) https://t.co/6VfXYuDSg4
— ANI (@ANI) June 13, 2019
Parts of aircraft believed to be that of IAF AN-32 that went missing after taking off from Jorhat airways on June 3 has been found north of Lipo in Arunachal Pradesh. Details being verified. AN-32 with 13 ppl onboard last contacted ground sources from Arunachal Pradesh on Jun 3 pic.twitter.com/5125Ljhhbh
— ANI (@ANI) June 11, 2019
The location of the parts of aircraft, believed to be that of missing AN-32, is 15-20 kilometers north of the flight path of the AN-32 aircraft in Arunachal Pradesh. Indian Air Force (IAF) chopper teams were involved in this mission. https://t.co/UCTC7QQiqi
— ANI (@ANI) June 11, 2019
IAF Sources: Wreckage of the missing AN-32 aircraft has been found by Mi-17 helicopters of the Indian Air Force pic.twitter.com/ZcBcy5vXvI
— ANI (@ANI) June 11, 2019
Indian Air Force: The wreckage of the missing AN-32 was spotted today 16 Kms North of Lipo, North East of Tato, at an approximate elevation of 12000 ft, by the IAF Mi-17 Helicopter undertaking search in the expanded search zone pic.twitter.com/oYzPheEYIl
— ANI (@ANI) June 11, 2019
Indian Air Force: Efforts are now continuing to establish the status of occupants & establish survivors. Further details will be communicated as the recovery actions progress https://t.co/Fx6cmabJvi
— ANI (@ANI) June 11, 2019
आपको बता दें कि एएन 32 विमानों को भारतीय वायुसेना में 1980 को शामिल किया गया था. ये विमान भारत ने रूस से खरीदे थे. एएन 32 विमानों को अपग्रेड किया जा रहा है लेकिन लापता हुए विमान को अपग्रेड नहीं किया गया है. इससे पहले भी 22 जुलाई 2016 को एएन 32 विमान लापता हुआ था. उस विमान में 29 लोग सवार थे. विमान ने चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में विमान से संपर्क टूट गया था.