Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Navya Naveli Nanda Dating Meezaan jaaferi: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नन्दा कर रही हैं जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को डेट!

Navya Naveli Nanda Dating Meezaan jaaferi: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नन्दा कर रही हैं जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को डेट!

Navya Naveli Nanda Dating Meezaan jaaferi: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नन्दा का नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ जुड़ा था. जो मीडिया में काफी दिनों तक के सुर्खियों में रहा. लेकिन इस बार नव्या का नाम जावेद जाफरी के बेटे मीजान के साथ जोड़ा जा रहा है.

Advertisement
Navya Naveli Nanda Dating Meezaan jaaferi
  • June 11, 2019 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड के महानाक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नन्दा का नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ जुड़ा था. जो मीडिया में काफी दिनों तक के सुर्खियों में रहा. लेकिन इस बार नव्या का नाम जावेद जाफरी के बेटे मीजान के साथ जोड़ा जा रहा है. दरअसल, खबर आ रही है कि मीजान (Meezaan) जाफरी नव्या को डेट कर रहे हैं. हालांकि मीजान ने इस बारे में साफ कह दिया है कि ये केवल अफवाह है. नव्या केवल उनकी अच्छी दोस्त हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं.

इस बारे में एक मीजान ने एक इंटरव्यू में बताया कि नव्या उनकी बहन की बहुत ही अच्छी दोस्त हैं. इसलिए वो दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों किसी भी रिलेशनशिप में नहीं हैं. बता दें नव्या अक्सर मीजान की बहन अलाविया जाफरी के साथ सोशल मीडिया पर नजर आती हैं. मीडिया में दोनों को साथ देख कर कयास लगाए जा रहे थें कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थें.

https://www.youtube.com/watch?v=WkaSkLxyt2A

वहीं मीजान जाफरी की बात करें तो वह फिल्म मलाल में संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मीन सेगल भी हैं. यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होनेवाली हैं. जिसका गाना कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था. मीजान ने गाने में जोरदार फरफोर्मेंस दिया है. बता दें शर्मीन सेगल और मीजान की ये पहली फिल्म होगी. दोनों को देखना काफी दिलचस्प होगा.

https://www.instagram.com/p/ByfofZil-qp/

https://www.instagram.com/p/Bo4uzA2A-WC/

Kim Kardashian Fourth Baby Pslam Photo: किम कार्दशियन वेस्ट ने अपने चौथे बेबी प्स्लाम की पहली क्लोज अप फोटो की शेयर, देखें फोटो

Kangana Ranaut Mental Hai Kya Trailer Release Date: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म मेंटल है क्या का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, जानें डिटेल

Tags

Advertisement