भाई दूज 2017: इस भाई दूज बहना को दें ऐसा गिफ्ट जो यूजफुल भी हो और पसंदीदा भी
भाई दूज 2017: इस भाई दूज बहना को दें ऐसा गिफ्ट जो यूजफुल भी हो और पसंदीदा भी
आज भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. भाई दूज भारत के बड़े त्योहारों में से एक है. ये त्योहार कार्तिक मास के द्वितीया को पड़ता है. इस दिन भाई दूज के अलावा चित्रगुप्त पूजा भी की जाती है. भाई दूज को कई अन्य नामों जैसे भाई बीज, भाई फोटा, भाई टीका नाम से भी जाना जाता है. बता दें ये त्योहार यमराज और उनकी बहन यमुना के अटूट रिश्ते की कथा है. इस दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को आतिथ्य करने के लिए बुलाया था,
October 21, 2017 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. भाई दूज भारत के बड़े त्योहारों में से एक है. ये त्योहार कार्तिक मास के द्वितीया को पड़ता है. इस दिन भाई दूज के अलावा चित्रगुप्त पूजा भी की जाती है. भाई दूज को कई अन्य नामों जैसे भाई बीज, भाई फोटा, भाई टीका नाम से भी जाना जाता है. बता दें ये त्योहार यमराज और उनकी बहन यमुना के अटूट रिश्ते की कथा है. इस दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को आतिथ्य करने के लिए बुलाया था, जिससे भाई ने खुश होकर वरदान दिया था कि बहन यमुना जो मांगना है मांग. तब बहन ने कहा था कि भाई मैं चाहंती हूं कि जो भी भाई कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन अपने बहन को आतिथ्य करने का मौका देंगे उन्हें यम के डर से मुक्ति मिल जाएं. तभी से यह मान्यता चली आ रही है कि कार्तिक शुक्ल द्वितीय को जो भाई अपनी बहन का आतिथ्य स्वीकार करते हैं उन्हें यमराज का भय नहीं रहता. इसीलिए तभी से भाई-बहन के प्यार और स्नेह का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसके बदले में भाई अपनी बहन को तोहफा देते हैं. अगर इस बार कंफ्यूज हैं कि क्या गिफ्ट करें तो हम आपके लिए ऐसे तोहफों की लिस्ट लाएं हैं जिन्हें पाकर आपकी बहन बेहद खुद हो जाएगी.
वैसे तो भाई बहने को खूब लाड प्यार करते हैं. लेकिन जता नहीं पाते. ऐसे भाईयों के लिए ये खास मौका है कि वो अपने बहन के लिए उनकी मनपसंद का कुछ प्लान करें. जी हां, आप अपनी बहन को गिफ्ट्स के अलावा स्पा टिकट्स, मूवी टिकट्स या कोई टूर प्लान कर सकते हैं. अगर आप ऐसी प्लानिंग करते हैं तो यकीकन आपकी बहन खुूशी से फूली नहीं समाएंगी. लेकिन फिलहाल अगर आपने कुछ प्लान नहीं किया है तो इन बेस्ट गिफ्ट्स में से कोई एक देकर अपनी बहना का दिल जीत लें.
1. हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर
अगर आपकी बहन को बहुत शौक है अपने बाल बनाने व सवांने का. या वो रोज अलग अलग तरह के हेयर स्टाइल बनाने की शौकिन हैं तो ये गिफ्ट आपकी सिस्टर की लिए बेस्ट रहेगा. हेयर ड्राइयर सर्दियों में काफी यूजफुल होता है.
2. बैग
बैग रोजमर्रा की जरूरतमंद चीज हैं. जिसे आपकी बहन अच्छे से यूज भी कर लेंगी. बैग कई तरह के होते हैं. अगर आपकी सिस्टर स्कूल स्टूडेंट हैं तो आप उन्हें स्कूल बैग गिफ्ट कर सकते हैं. इसी तरह कॉलेज बैग या आपकी बहन वर्किंग हैं तो लैपटॉप बैग गिफ्ट कर सकते हैं.
3. फैमेली फोटोफ्रेम
आप अपनी बहन को भाई दूज के मौके पर 5-6 फोटो फ्रेम का सेट गिफ्ट कर सकते हैं. इस फोटो फ्रेम में आप अपनी पूरे परिवार की तस्वीरें गिफ्ट कर सकते हैं. यकीकन ये गिफ्ट आपकी सिस्टर को बहुत पसंद आएगा.
4. वॉच या फिट बैंड
आजकल फिट बैंड का बहुत फैशन हैं. फिट बैंड बेहद यूजफुल गिफ्ट है. इसके जगह आप वॉच भी दे सकते हैं. फिट बैंड कई अलग-अलग रेट में मौजूद हैं. ये आपके बजट के हिसाब से भी परफेक्ट गिफ्ट रहेगा.
5.मोबाइल कवर
इस मौके पर आप अपनी सिस्टर को उनके मोबाइल के मॉडल के अनुसार मोबाइल कवर भी गिफ्ट में दे सकते हैं. अगर आप चाहें तो अपनी बहन की फोटो वाला मोबाइल कवर भी बनवा सकते हैं. इसके अलावा आप उसकी पसंद से कवर बनवा सकते हैं.