Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • भाई दूज 2017: फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर इन मैसेजेस के जरिए दें अपने भाई-बहन को शुभकामनाएं

भाई दूज 2017: फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर इन मैसेजेस के जरिए दें अपने भाई-बहन को शुभकामनाएं

आज भाई दूज 2017 का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे भाई बीज, भाई फोटा, भाई टीका आदि. ये उत्सव दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है. ये पर्व भाई-बहन के स्नेह और प्यार का होता है. बता दें भाई दूज का मतलब होता है कि भाई माने भाई और दूज का अर्थ होता है नए चांद के उदय के बाद के अगला दिन, जिस दिन ये त्योहार मनाया जाता है.

Advertisement
भाई दूज 2017
  • October 21, 2017 2:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे भाई बीज, भाई फोटा, भाई टीका आदि. ये उत्सव दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है. ये पर्व भाई-बहन के स्नेह और प्यार का होता है. बता दें  भाई दूज का मतलब होता है कि भाई माने भाई और दूज का अर्थ होता है नए चांद के उदय के बाद के अगला दिन, जिस दिन ये त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मान्यता है कि भाई यमुना में स्नान करते हैं जिससे उन्हें यमराज के प्रकोप से मुक्ति मिलती है. इस शुभ मौके पर आप अपने भाई-बहन को इस त्योहार की शुभकामनाएं व्हॉट्सऐप, फेसबुक फोटोज और एसएमएस के जरिए भेज सकते हैं. 
 
बता दें ये त्योहार यमराज और उनकी बहन यमुना के अटूट रिश्ते की कथा है. इस दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को आतिथ्य करने के लिए बुलाया था, जिससे भाई ने खुश होकर वरदान दिया था कि बहन यमुना जो मांगना है मांग. तब बहन ने कहा था कि भाई मैं चाहंती हूं कि जो भी भाई कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन अपने बहन को आतिथ्य करने का मौका देंगे उन्हें यम के डर से मुक्ति मिल जाएं. तभी से यह मान्यता चली आ रही है कि कार्तिक शुक्ल द्वितीय को जो भाई अपनी बहन का आतिथ्य स्वीकार करते हैं उन्हें यमराज का भय नहीं रहता. इसीलिए तभी से भाई-बहन के प्यार और स्नेह का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन आज आप अपने भाई या बहन को इन प्यार मैसेजेस को भेजकर अपने दिल की बातें बोल सकते हैं.
 
भाई दूज के दिन बहने अपनी भाईयों के लिए लंबी आयु की कामना करती हैं. भाई को तिलक करती हैं. इस दिन तिलक करने का विशेष महत्व होता है. कार्तिक द्वितीया को बहन भाई को तिलक करती हैं. फिर भाई को  सिंदूर, पान, सुपारी और सूखा नारियल देती हैं. इस दिन भाई को सूखा नारियल यानि गोला देने की परंपरा है. कहीं कहीं पर गोले में बूरा भर कर भी दी जाती है. फिर भाई का मुंह मीठा करवाती है. इसके बाद बहन भाई की लंबी आयु की कामना करती है. फिर भाई बहन को उपहार देता है. इस भाई दूज आप अपने भाई बहनों को इन प्यार व स्नेह भरे मैसेजेस भेज सकते हैं.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
ये भी पढ़ें-

Tags

Advertisement