Katrina Kaif want Become a Actor: कैटरीना कैफ ने भारत फिल्म के बाद खुलासा किया है कि वह वह हॉलीवुड फिल्म गोन विद वाइंड में एक्टर बनना चाहती हैं. दरअसल कैटीरना से एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि ऐसी कौन सी अंग्रेजी फिल्म है जिसमें वह काम करना चाहती हैं. इसके अलावा भी कैटरीना ने बातों का खुलासा किया.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान के साथ फिल्म भारत में दिखने के बाद कैटरीना कैफ ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह हॉलीवुड फिल्म गोन विद वाइंड में एक्टर बनना चाहती हैं. दरउसल इस इंटरव्यू में पूछा गया था कि वह ऐसी कौन सी अंग्रेजी फिल्म है जिसमें वह एक्टर बनना चाहती है तो उन्होंने इस प्रश्न का जवाब देते हुए इस बात का जवाब दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह फिल्मद रेन विद द विंड और एमजीएम म्यूजिकल को देखती हुई बड़ी हुई हैं. इसके अलावा भी कैटरीना कैफ ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों का जवाब दिया.
इसके बाद कैटरीना ने बताया कि वह हॉरर फिल्म से काफी डरती हैं और वह हॉरर फिल्में देखने में भी काफी डरती हैं इसलिए वह हॉरर फिल्मों से काफी दुर रहती हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह जूलिया रॉबर्ट्स, मेग रयान, ह्यूग ग्रांट देखती हैं जिससे उनके मूड अच्छा हो जाता है. इसके अलावा उन्होने बताया कि वह क्लासिक सिनेमा की काफी बड़ी फैन हैं. क्लासिक सिनेमा में उनका सान्ग और ड्रामा कैटरीना को काफी पंसद आता है.
भारत फिल्म से पहले कैटरीना कैफ फिल्म जीरो में शाहरुख खान के सात नजर आईं थी.इस फिल्म में इनको काफी पंसद भी किया गया था. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आईं थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्याद कमाई तो नहीं की थी, लेकिन इन तीनों की जोड़ी को काफी पंसद किया गया था. इस फिल्म से पहले ये जोड़ी फिल्म जब तक है जान में नजर आईं थी. इस फिल्म में ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी. फिलहाल कैटीरना कैक की अगली फिल्म का सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म भारत की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म ने 73 करोड़ के आस-पास की कमाई की. अभी तक ये फिल्म 250 करोड़ तक की कमार्ई क चुकी है.