Shikhar Dhawan Ruled Out ICC World Cup 2019: बिना शिखर धवन के विश्व कप फाइनल के शिखर तक कैसे पहुंचेगी विराट कोहली की टीम इंडिया

Shikhar Dhawan Ruled Out ICC World Cup 2019: इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते 3 हफ्ते के लिए वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. 9 मई को हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शिखर धवन ने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी.

Advertisement
Shikhar Dhawan Ruled Out ICC World Cup 2019: बिना शिखर धवन के विश्व कप फाइनल के शिखर तक कैसे पहुंचेगी विराट कोहली की टीम इंडिया

Aanchal Pandey

  • June 11, 2019 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Shikhar Dhawan Ruled Out In World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 जारी है. इन सबके बीच टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल बुरी खबर यह कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और टॉप आर्डर के अहम किरदार शिखर धवन अंगूठे की चोट की चलते वर्ल्ड कप से 3 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं. 9 मई को हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शिखर धवन ने शानदार शतक जड़ा था. ऐसे में इसे टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. भारतीय टीम के सामने अब मुसीबत यह है कि वर्ल्ड कप में आगे होने वाले अहम मैचों में जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबला शामिल है उसमें रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा. हालांकि टीम इंडिया के पार केएल राहुल का विकल्प है, जो अभी फिलहाल 4 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

नॉथन कूल्टर नाइल की गेंद पर लगी थी चोट-

टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर और प्रशंसकों में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तेज गेंदाबाज नॉथन कूल्टर नाइल की गेंद लगी थी. जिसमें वो अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे थे. हालांकि मैच में शिखर धवन ने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. मैच के बाद शिखर धवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनके अंगूठे में चोट लगी है जिसका वह जल्द ही स्कैन कराएंगे. आज सुबह उन्हें स्कैन लिए भेजा गया था. हालांकि यह किसी को अंदाजा नहीं था कि चोट इतनी गंभीर होगी की शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे.

शिखर के बाहर होने से भारतीय टीम पर पड़ेगा बड़ा असर-

अब जबकि शिखर धवन अंगूठे की चोट से वर्ल्ड कप से 3 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं. तो यह सवाल उठना लाजिमी है कि भारतीय टीम के वर्ल्ड कप अभियान पर इसका कितना असर पड़ेगा. शिखर धवन भारतीय टीम के बिग थ्री का अहम हिस्सा है. अगर आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर धवन के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो यह साफ हो जाता है कि टीम में उनकी गैरमौजूदगी की क्या असर हो सकता है. आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर धवन के नाम 6 शतक हैं. साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर धवन का औसत 65 से अधिक है.

इन मैचों पर पड़ेगा शिखर की चोट का असर-

भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सिर्फ 2 मैच खेले हैं. भारत का अगल मैच ट्रेंट ब्रिज नाटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ है, वहीं 16 जून को भारत का मुकाबला ओल्ड ट्रैफेड मैनचैस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ है. जिसमें शिखर धवन की कमी यकीनन टीम इंडिया को खलने वाली है. इसके बाद टीम इंडिया रोज बाउल साउथैंप्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. फिर टीम इंडिया 27 जून मैनचेस्टर में विंडीज, 30 जून बर्मिंघम में इंग्लैंड, 3 जुलाई बर्मिंघम में बांग्लादेश, और 6 जूलाई लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इन सभी मुकाबलों के लिए शिखर धवन का उपलब्ध न होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. अब टीम इंडिया इस झटके से कैसे उबरेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा.

Shikhar Dhawan Ruled Out ICC World Cup 2019 Social Media Reaction: टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए वर्ल्ड कप 2019 से बाहर, लोग बोले- भारत को तगड़ा झटका

Shikhar Dhawan Ruled Out ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम को बड़ा झटका, शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए विश्व कप से बाहर

Tags

Advertisement