Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 एपिसोड 19: सलमान के घर में सपना चौधरी ने विकास गुप्ता को किया सरेआम जलील

बिग बॉस 11 एपिसोड 19: सलमान के घर में सपना चौधरी ने विकास गुप्ता को किया सरेआम जलील

बिग बॉस 11 एपिसोड 19 काफी मजेदार रहा. बिग बॉस हाउस में एक टास्क खेला गया इसके दौरान पूरे घरवालों को दो टीमों में बांटा गया. एक तरफ हिना खान और दूसरी तरफ सपना चौधरी . विकास गुप्ता ने हिना खान को कहा कि वह अपने तरफ से बतौर कंटेस्टेंट किसको भेजना चाहेंगी तो उन्होंने हितेन तेजवानी को चुना और वहीं दूसरी तरफ सपना चौधरी ने पुनिश शर्मा को चुना.

Advertisement
  • October 20, 2017 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बिग बॉस 11 एपिसोड 19 काफी मजेदार रहा. बिग बॉस हाउस में एक टास्क खेला गया इसके दौरान पूरे घरवालों को दो टीमों में बांटा गया. एक तरफ हिना खान और दूसरी तरफ सपना चौधरी . विकास गुप्ता ने हिना खान को कहा कि वह अपने तरफ से बतौर कंटेस्टेंट किसको टास्क के लिए भेजना चाहेंगी तो उन्होंने हितेन तेजवानी को चुना और वहीं दूसरी तरफ सपना चौधरी ने पुनिश शर्मा को चुना. लेकिन टास्क खत्म होने के बाद विकास गुप्ता और सपना चौधरी के बीच भयंकर लड़ाई हो गई. सपना ने विकास पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपको कुछ दिखता नहीं बस अपना फायदा देखते रहते हो. यहां तो सभी ग्रुप बनाकर आए हैं. 

सपना चौधरी विकास गुप्ता को कहती हैं कि बहुत ‘माइंड गेम’ खेलते हो तभी विकास गुप्ता कहते हैं कि यहां सब माइड गेम खेलते हैं. इसमें बुराई क्या है ? तभी सपना कहती है मैं आपसे बात नहीं कर रही, कौन विकास गुप्ता मैं किसी विकास गुप्ता.. गुप्ती को नहीं जानती. विकास समझाते है कि आप ऐसे क्यों बात कर रही है तभी सपना कहती है कि मैं आपसे बात नहीं कर रही. सपना आगे कहती है मुझे इस झूठे इंसान से इसलिए शिकायत है कि ये यहां बैठ कर महसूस करता है कि कहां जाना या किस टीम का साथ देना फायदेमंद होगा.
 
आगे सपना चौधरी विकास गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहती है कि इतना झूठा है इस हाथ से लुसिंडा उठा सकता है लेकिन उसी हाथ से गेम नहीं खेल सकता. विकास गुप्ता, सपना चौधरी को कहते है कि आप एकदम से मत चढ़िए मेरे पर.. तभी सपना कहती है इंसान में चढ़ने के लिए कुछ होना भी तो चाहिए. सपना आगे कहती है कि झूले में झूलता बेबी है इसे तो किसी बात का पता ही नहीं है. मैं आपसे बात नहीं कर रही आप जाओ यहां से हर वक्त गेम खेलते हो.
 
 

दिवाली की पार्टी से लेकर मम्मी करीना के साथ तैमूर की आउटिंग की 15 वायरल फोटो

Tags

Advertisement