Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor On The Kapil Sharma Show: कबीर सिंह के प्रमोशन के दौरान द कपिल शर्मा शो में कियारा आडवाणी संग पहुंचे शाहिद कपूर, मीरा राजपूत के इस राज का किया खुलासा

Shahid Kapoor On The Kapil Sharma Show: कबीर सिंह के प्रमोशन के दौरान द कपिल शर्मा शो में कियारा आडवाणी संग पहुंचे शाहिद कपूर, मीरा राजपूत के इस राज का किया खुलासा

Shahid Kapoor On The Kapil Sharma Show: कबीर सिंह के प्रमोशन के दौरान द कपिल शर्मा शो में कियारा आडवाणी संग शाहिद कपूर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने इस फिल्म के सीन का जवाब देते हुए कहा कि वह वाइफ मीरा राजपूत से काफी डरते हैं. खास तौर पर जब वह अपनी सेना के संग खाना बनाती हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब भी वह कोई गिलास तोड़ते है तो मीरा से मांफी मांगते हैं.

Advertisement
Shahid-Kapoor-On-The-Kapil-
  • June 11, 2019 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी इन दिनों फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान वह कपिल शर्मा के शो में भी पुहंचे. इस दौरान उन्होंने इस फिल्म के एक सीन के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है कि जब उनकी वाइफ मीरा राजपूत खाना बनाती हैं तो वह काफी डरे हुए होते हैं ताकि उनसे कोई गलती ना हो जाए. इस दौरान उन्होंने बताया कि उगर उनसे कोई गिलास भी टूट जाता है तो वह उसके लिए मीर से मॉफी मांगते हैं. यही नहीं अगर किचन में वह कुछ भी गंदगी फैलाते हैं तो वह खुद ही क्लीन अप करते हैं क्योंकि मीरा से उनकोे काफी डर लगता है. दरउसल कबीर सिंह में एक सीन है जिसमें शाहिद कपूर मैड की पीछे भागते हुए नजर आते हैं और गिलास तोड़ते हैं जो उन्होंने अपनी लाइफ में कभी नहीं किया.

फिल्म कबीर सिंह 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले इस फिल्म के टीजर, सॉन्ग, और ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक डॉक्टर बने हैं, लेकिन वह कियारा के प्यार में पड़ते ही ड्रग्स लेने लगते हैं और कियारा को पानी की आखिरी सांस तक उनकाे दीवाने बने रहते हैं. कबीर सिंह साउथ की फेमस फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिन्दी वर्जन है. देखना ये है कि क्या दर्शक अर्जुन रेड्डी के जैसे ही शाहिद की कबीर सिंह को प्यार दे पाएंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=g3lWp7jMRHo

शाहिद ने बॉलीवु़ड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. मीरा राजपूत से शादी से पहले बॉलीवुड में वह रोमांटिक हीरो की छवि से काफी मशहूर थे. शादी के बाद उन्होंने थोड़े टाइम के लिए ब्रेक लिया इसके बाद उन्होंने अलग-अलग टॉपिक पर कई फिल्मों में काम किया है. दीपिका पादुकोण के साथ आई फिल्म पद्मावत से तो उनकी पहचान ही एकदम अलग बन गई. इससे पहले शाहिद फिल्म मीटर गूल बत्ती चालू में दिखाई दिए थे.

Kangana Ranaut Mental Hai Kya Trailer Release Date: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म मेंटल है क्या का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, जानें डिटेल

Tags

Advertisement