Honor 20, Honor 20 Pro, Honor 20i India Launch Highlights: हॉनर 20 प्रो, हॉनर 20, हॉनर 20 आई भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Honor 20, Honor 20 Pro, Honor 20i Price in India, Honor 20 Specifications, Honor 20 Features India Launch Highlights: हॉनर 20 प्रो, हॉनर 20, हॉनर 20 आई इंडिया लॉन्च आज, पाएं कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लाइव अपडेट्स

Advertisement
Honor 20, Honor 20 Pro, Honor 20i India Launch Highlights: हॉनर 20 प्रो, हॉनर 20, हॉनर 20 आई भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Aanchal Pandey

  • June 11, 2019 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी Honor  ने आज नई दिल्ली में एक इवेंट में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है. इस बार Honor 20, Honor 20 Pro, Honor 20i स्मार्टफोन लॉन्च हो गए हैं. लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की गई. बता दें कि ऑनर 20 सीरीज की फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी थी. साथ ही कंपनी के अपने ईस्टोर पर भी तीनों स्मार्टफोन उपलब्ध होंगे.

हॉनर 20 और हॉनर 20 प्रो को पिछले महीने लंदन में एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था, जबकि हॉनर 20 आई को अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था. हॉनर 20 प्रो, हॉनर 20, हॉनर 20 आई इंडिया लॉन्च इवेंट 11.30 बजे शुरू होने वाला है और इसके बाद स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की घोषणा की जाएगी. आप लॉन्च से जुड़ी लाइव अपडेट नीचे पढ़ सकते हैं. फ्लिपकार्ट ने एक नए माइक्रो-साइट में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के नामों की पुष्टि की है. साइट में स्पष्ट रूप से ऑनर 20 प्रो, ऑनर 20 और ऑनर 20 आई के भारत में लॉन्च होने की जानकारी दी है.

जानें Honor 20 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

  • Honor 20 के रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें ग्राहकों को 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी.
  • इस फोन में 6.26 इंच फुल एचडी, हाई रिज्योल्यूशन की स्क्रीन की सुविधा दी गई है.
  • Honor 20 स्मार्टफोन का कैमरा भी काफी शानदार है. इसमें कंपनी की तरफ से 32 मेगापिक्सल को फ्रंट फेस कैमरा, वहीं बैक में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है. बैक कैमरे के साथ 16 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस, 2 मेगा पिक्सल वाले डेप्थ सेंसर की सुविधा दी गई है.
  • ऑनर 20 की बैटरी भी काफी स्ट्रांग है. फोन में 3,750 mAh की पावर वाली बैटरी दी गई है.

जानें Honor 20 pro स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

  • Honor 20 pro में रैम के हिसाब से काफी शानदार फोन है. फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है.
  • ऑनर 20 प्रो की स्क्रीन की बात की जाए तो फोन में ग्राहकों के लिए 6.26 इंच की फुल एचडी हाई रिज्योल्यूशन स्क्रीन दी गई है.
  • इस फोन का कैमरा लगभग Honor 20 की ही तरह है. Honor 20 Pro के कैमरे की बात करें तो फोन में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
  • वहीं बैक में इमेज सेंसर से लैश 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैक केमरे के साथ 8 मेगा पिक्सल का एक टेलीफोटो लेंस, 16 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगा पिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है.
  • Honor 20 Pro में भी लॉन्ग बैटरी बैकअप की सविधा दी गई है. फोन में 4000 mAh की पॉवर वाली बैटरी लगाई है.

जाने Honor 20i स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

  • ऑनर 20i इस सीरीज का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. फोन के रैम की बात करें तो इसमें 6 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है.
  • Honor 20i स्मार्टफोन की स्क्रीन को देखें तो इसमें 6.21 इंच की फुल एचडी रिज्योल्यूशन की स्क्रीन दी गई है.
  • इसके साथ ही फोन में 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. वहीं बैक में इमेज सेंसर की तकनीक से लैश 24 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैक कैमरे के साथ 8 मेगा पिक्सल एक अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगा पिक्सल वाला डेप्थ सेंसर दिया गया है.
  • Honor 20i की भी बैटरी काफी शानदार है. फोन में 3,400 mAh की स्ट्रांग बैटरी दी गई है

यहां पढ़ें Honor 20, Honor 20 Pro, Honor 20i India Launch LIVE Updates:

Tags

Advertisement