आज PM मोदी करेंगे केदारनाथ मंदिर में दर्शन, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे, वह करीब 10 बजे मंदिर पहुंचेगे. केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के साथ ही वह निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ ही उनका लोकार्पण व शिलान्यस भी करेंगे.
October 20, 2017 3:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रुद्रप्रयाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे, वह करीब 10 बजे मंदिर पहुंचेगे. मंदिर में दर्शन के बाद नरेंद्र मोदी केदारपुरी में पुनर्निर्माण के कई प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत करेंगे. गौरतलब है कि 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के कारण केदारनाथ धाम में काफी नुकसान हुआ था, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि भारत के चार धामों में से उत्तराखंड का केदारनाथ धाम सबसे अहम है. 2013 में आई इस प्राकृतिक आपदा में लगभग 4500 से ज्यादा लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठे थे. आज सुबह 8.55 बजे नरेंद्र मोदी सेना के विशेष विमान से देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे.
केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के साथ ही वह निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ ही उनका लोकार्पण व शिलान्यस भी करेंगे. इन परियोजनाओं में गुरू शंकराचार्य की समाधि का नवीनकरण भी शामिल है जो इस प्राकृतिक आपदा के कारण तबाह हो गया था. पार्टी सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी मंदिर के पास एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. परियोजनाओं की आधारशीला रखने में दो घंटे का समय लगने की उम्मीद है.
पीएम मोदी के इस दौरे की कामयाबी के लिए रावत सरकार भी पूरा जोर लगा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी मई महीने में केदारनाथ मंदिर गए थे, 3 मई को कपाट खुलने के बाद मोदी सबसे पहले दर्शन करने केदारनाथ पहुंचे थे. गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में LOC के पास स्थित गुरेज सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली मनाई. पीएम मोदी के साथ आर्मी चीफ बिपिन रावत, नॉर्दर्न कमांड चीफ ले. जनरल देवराज अन्बू और चिनार कॉर्प्स के कमांडर ले. जनरल जेएस संधू भी मौजूद थे.