Mumbai Monsoon 2019 Date Tracker Updates: मानसून केरल में पहुंच चुका है और वहां झमाझम बारिश हो रही है. केरल में मानसून एक हफ्ते की देरी से पहुंचा और धीर-धीरे आगे भी बड़ रहा है और इसी कड़ी में मुंबई पहुंच चुका है. मुंबई में सोमवार देर रात मौसम ने दस्तक दे दी और लोगों को गर्मी से राहत मिल पाई. वहीं यूपी, दिल्ली में गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल हो रखा है.
Mumbai Monsoon 2019 Date Tracker Updates: देश के कई हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है. केरल के बाद मानसून आज महाराष्ट्र पहुंच गया है. मानसून ने महाराष्ट्र के मुंबईशहर में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत देने का काम किया. देर रात हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण भारत में तो मानसून की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन उत्तर भारत तक पहुंचने में अभी समय लग सकता है. मौसम विभाग ने गोवा और मुंबई के आपसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी का कहर जारीरहेगा. दिल्ली में तो तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
मुंबई के वडाला इलाके में सोमवार देर शाम झमाझम बारिश हुई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई. मुंबई एयरपोर्मुंट के एक अधिकारी ने बताया है कि मुंबई में हुई बारिश के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इसलिए कई घरेलु फ्लाइट्स को उड़ान भरने से मना किया गया है. यूनाइटेड एयरलाइन्स नेवार्क की मुंबई आने वाली फ्लाइट को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया है.
Mumbai: People play in the rain outside as heavy showers lash different parts of the city. #Maharashtra pic.twitter.com/M1ZsbMQeCW
— ANI (@ANI) June 10, 2019
Mumbai International Airport Limited (Mumbai Airport) Spokesperson: Visibility has gone down due to heavy rains, operations have been put on hold. United Airlines Newark to Mumbai flight has been diverted to Delhi.
— ANI (@ANI) June 10, 2019
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. इस तूफान का नाम वायु रखा गया है और तूफान के नाम देने की बारी भारत की थी. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक अरब सागर में 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अरब सागर में इसतूफान की पहचान की गई है. केरल के अलावा अब तक कर्नाटक, तमिलानाडु में मानसून पहुंच चुका है. पिछले साल केरल में 100 साल के इतिहास में सबसे बड़ी बाढ़ का सामना किया था और इसमें करीब 400 लोगों की जान चली गई थी. मौसम विभाग ने इन राज्यों अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. उत्तर भारत में मानसून अगले 48 घंटों में दस्तक देकर लोगों को राहत पहुंचा सकता है.
https://twitter.com/AD_views/status/1138119540603215873
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए महाराष्ट्र और गुजरात के मछुआरों को समुद्री तट पर ना जाने की हिदायत दी है. उत्तर भारत में गर्म हवाएं चलती रहेंगी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली एनसीआर में 48 घंटों के अंदर आंधी और तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में मानसून सामान्य ही रहेगा और पूरे उत्तर पश्चिमी इलाकों में भी यही स्थिति रहेगी.
The beauty of the Monsoons #Monsoon2019 #southwestmonsoon #Trivandrum @jnmet @SkymetWeather @KkSangamam @praddy06 @chennaiweather @parthasri201475 10June2019 pic.twitter.com/n2CTy1wje5
— Bijay Selvaraj (@kgl123) June 10, 2019
ओडिशा मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचआर विसवास ने बताया कि ओडिशा में अगले 4-5 दिन तक मानसून पहुंचने के आसार नहीं दिख रहे हैं. दक्षिण ओडिशा के जिलों में 4-5 दिन बाद प्री मानसून बारिश हो सकती है.
HR Biswas, Met Dept, Bhubaneswar: Odisha doesn't have favourable condition for monsoon for next 4-5 days. Dists in south Odisha will experience pre-monsoon thunderstorm activity for next 4-5 days. Some dists in northwest will experience rise in temperature from tomorrow. (10.06) pic.twitter.com/FdaVdDlKtN
— ANI (@ANI) June 10, 2019
HP Chandra, Meteorological Centre, Raipur: Monsoon reached Kerala at least 8 days late. So it's expected to enter Chhattisgarh around 18 June & cover the entire state within next 5 days after that. So it is expected to cover the entire state of Chhattisgarh by 23 June. (10.06.19) pic.twitter.com/I6VbCRrpeN
— ANI (@ANI) June 10, 2019
वहीं उत्तरी ओडिशा के कुछ जिलों में तापमान बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं छत्तीगढ़ में वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा है कि केरल में मानसून देरी से पहुंचा इसलिए छत्तीसगढ़ में भी मानसून 18 जून तक पहुंच सकता है. छत्तीसगढ़ में मानसून 5 दिनों के अंदर ही पूरे राज्य में फैल जाएगा.
बाढ़ की चेतावनी से फिर थर्राया केरल, पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी