सलाखें: चीनी सबमरीन के सामने होगा भारत का INS किलटान

हिंदुस्तान को दुश्मन से खतरा जमीन या फिर आसमानी रास्ते से ही नहीं है बल्कि समंदर के रास्ते भी दुश्मन साजिशें बुनते रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि समंदर में हिंदुस्तान लाजवाब हो. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय नौसेना को वो जांबाज जंगी जहाज मिल गया है

Advertisement
सलाखें: चीनी सबमरीन के सामने होगा भारत का INS किलटान

Admin

  • October 18, 2017 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: हिंदुस्तान को दुश्मन से खतरा जमीन या फिर आसमानी रास्ते से ही नहीं है बल्कि समंदर के रास्ते भी दुश्मन साजिशें बुनते रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि समंदर में हिंदुस्तान लाजवाब हो. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय नौसेना को वो जांबाज जंगी जहाज मिल गया है. जो समंदर की गहराई में छिपे दुश्मन को तबाह कर सकता है. जी हां, किलटान नाम का ये वो जंगी जहाज है, जिसने दुश्मनों के बीच सनसनी फैला दी है. किलटान ने नौसेना के लिए इस काम को आसान कर दिया है. INS किलटान में लगे सेंसर से दुश्मन की पनडुब्बी को ट्रेस किया जा सकता है और फिर टारपीडो से हमला कर उसे तबाह कर सकते हैं. इसके अलावा किलटान 4 टारपीडो से लैस है.

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement