French Open 2019: स्पेन के राफेल नडाल ने इस साल का फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है. राफेल नडाल ने इस मैच में ऑस्ट्रिया के डेमिनिक थीम को लगातार दूसरी बार फाइनल में हराया है. कुल 18 ग्रेंड स्लैम खिताब राफेल नडाल अपने नाम कर चुके हैं. सेमी फाइनल मैच में राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा ग्रेंड स्लैम जीतने वाले स्विट्सजरलैंड के रोजर फेडरर को हराया था.
नई दिल्ली: स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर उन्हें लाल बजरी का बादशाह क्यों कहा जाता है. रविवार को खेले गए फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने जीत हासिल कर 12वीं बार क्ले कोर्ट के चैंपियन बने. दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में अस्ट्रिया के 25 वर्षीय खिलाड़ी डेमिनिक थीम को हरा दिया. राफेल नडाल ने इस खिताब को मिलाकर कुल 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं. स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने पुरुषों में सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.
फ्रेंच ओपन फाइनल का यह मुकाबला राफेल नडाल और डेमिनिक थीम के बीच 3 घंटे 01 मिनट तक चला. वर्ल्ड नंबर 4 डेमिनिक थीम को नडाल ने 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया. डेमिनिक थीम ने इस बार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सेमी फाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. तो वहीं राफेल नडाल ने अपने चिर प्रतिद्वंदी रोजर फेडरर को हराकर फाइनल में पहुंचे थे.
Beauty shots by @OPPO : focus on #RG19 final and our 12-times champion @RafaelNadal ! pic.twitter.com/SwWo0aiypp
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 9, 2019
👍👍 pour Rafael Nadal !
C'est le shot of the day by @Perrier#RG19 pic.twitter.com/UcBbl93i6R— Roland-Garros (@rolandgarros) June 9, 2019
The 12 years of @RafaelNadal…
📸 https://t.co/kAEj8Ji96A
#RG19 pic.twitter.com/EalqcNhAWG— Roland-Garros (@rolandgarros) June 9, 2019
"I gave everything I had. I honestly love this tournament with all my heart."
Same, @ThiemDomi ❤️#RG19 pic.twitter.com/XqBnLYN7GD
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 9, 2019
राफेल नडाल ने लगातार तीसरे साल फ्रैंच ओपन जीतकर हैट्रिक लगा दी है. डेमिनिक थीम इस बार भी ग्रैंड स्लैम अपने नाम करने में चूक गए क्योंकि पिछले साल भी फ्रेंच ओपन की खिताबी भिड़ंत में राफेल नडाल और डेमिनिक थीम की आमन सामने थे. डेमिनिक थीम को अभी पहला ग्रैंड स्लैम जीतने की तलाश में हैं. आपको बता दें कि 33 साल के राफेल नडाल दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम को 10 या उससे ज्यादा बार जीता है. राफेल नडाल के नाम अब कुल 18 ग्रैंड स्लैम हो गए हैं, जो रोजर फैडरर से महज 2 खिताब कम हैं. राफेल नडाल अब तक 12 फ्रेंच ओपन, एक ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 बार विम्बलडन और 3 बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.