Dhanteras 2017 Shopping: धनतेरस पर सोना सिर्फ इसी शुभ मुहूर्त में खरीदें
आज धनतेरस का पर्व है. इस दिन भगवान धन्वन्तरि और कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है. धनतेरस के दिन पूजा का काफी महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा घर में माता लक्ष्मी का वास होता है, जिससे आप धनवान बने रहते हैं.
October 17, 2017 6:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज धनतेरस का पर्व है. इस दिन भगवान धन्वन्तरि और कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है. धनतेरस के दिन पूजा का काफी महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा घर में माता लक्ष्मी का वास होता है, जिससे आप धनवान बने रहते हैं. धनतेरस को लेकर बाजारों में काफी धूम मची हुई है. आज से ही लोग दिवाली की शॉपिंग शुरू कर देते हैं. इसके अलावा धमतेरस के दिन सामान खरीदने का काफी महत्व हैं. कहा यह भी जाता है कि इस दिन राशि के अनुसार भी खरीदारी करते हैं. यह पर्व दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है.
इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. इसीलिए धनतेरस के दिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस विधि और शुभ मुहूर्त में पूजा करने से भगवान की असीम कृपा बनी रहती है. साथ ही माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.
धनतेरस पर सोना खरीदना होगा शुभ
इस दिन खरीदारी का विशेष महत्व होता है. इसीलिए कई ज्योतिष कहते है कि इस दिन तांबा, स्टील, सोना, चांदी धातु से बनी वस्तुओं का घर में लाया जाता है. कहा जाता है कि धनतेरस पर सोना खरीदने से घर में लक्ष्मी की कृपा बढ़ती है. ऐसा करने से आरोग्य, सौभाग्य, घर में यश, ऐश्वर्य और संपति में वृद्धि होती है.
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त वैसे तो शाम 7.19 बजे से 8.17 बजे का है. लेकिन अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो केवल दोपहर 11:55 से 12:40 तक के बीच में ही खरीदें. खरीदारी के बाद सोने को आज के दिन घर के मंदिर में रखें.
धनतेरस पूजा-विधि
हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशई के दिन दिवाली से दो दिन पूर्व धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस का मतलब होता है कि धन माने समृद्धि और तेरस का मतलब तेरह होता है. इसका मतलब ये हुआ कि इस दिन पूजा करने से आपका धन 13 गुना बढ़ जाता है और वर्षभर घर में खुशियां बनी रहती है. पूजा करने के लिए आज के दिन आप कुबेर मंत्र और धन्वन्तरि भगवान की मंदिर में स्थापना करें. उसके बाद फल-फूल चढ़ाकर अर्चना करें.