India vs Australia Adam Zampa Ball Tampering Video: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह गेंद से छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं.
नई दिल्ली. India vs Australia Adam Zampa Ball Tampering Video: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 9 जून, रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है. ये इस विश्व कप का 14वां मैच है. इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एडम जम्पा गेंद से छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इन तस्वीरों में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा जेब से कुछ निकालते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेविड वॉर्नर स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग के चलते प्रतिंबध झेल चुके हैं. इस मामले पर आगे क्या होता है ये देखना दिलचस्प होगा.
Was that a sandpaper in Zampa's pocket ? 🤔🤔#INDvAUS #CWC19 pic.twitter.com/CAkEHif4bK
— Dhavan kadia (@The_1_tweets) June 9, 2019
https://twitter.com/sportsbloggerc7/status/1137693595220054016
#Sandpapergate is back?. Am I the only one noticing leg spinner Adam zampa with his balls in the pocket?. #ICCWorldCup2019
I might mistaken but nothing wrong in investigating this #ICC baalidaan bage is so important or this?#AUSvIND #starsportstamil pic.twitter.com/GelllBXcqq— Vibin Guvera (@vibin_guvera) June 9, 2019
https://twitter.com/Shippy1975/status/1137671643474595840
What the hell is this ??
Adam zampa with sandpaper 2.0 ? #INDvAUS pic.twitter.com/WTAdY4VV1R— ॐ Shivam (@samwalker_0207) June 9, 2019
#INDvAUS
LOOK WHAT ADAM ZAMPA IS DOING? THIS IS DOUBTFUL… @ICC @BCCI @cricketworldcup @WC19_News pic.twitter.com/7HYBY8a7aN— डॉ . क़य्युम खान 🍁 (@qayyum0509) June 9, 2019
जम्पा ने जेब से कुछ निकाला या नहीं इस बात की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. अगर ऐसा हुआ तो उन्हें यकीनन इसके लिए बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
भारत की प्लेइंग इलेवन – विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिचैल स्टार्क, एडम जाम्पा.