Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आगरा विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP की जीत, NSUI का सूपड़ा साफ

आगरा विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP की जीत, NSUI का सूपड़ा साफ

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भारी जीत हासि‍ल की है. ABVP ने छात्र संघ अध्यक्ष समेत चार प्रमुख सीटों पर कब्जा किया है.

Advertisement
  • October 17, 2017 5:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
आगरा : डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भारी जीत हासि‍ल की है. ABVP  ने छात्र संघ अध्यक्ष समेत चार प्रमुख सीटों पर कब्जा किया है. एक पद निर्दलीय उम्मीदवार को मिला है. ABVP के अभिषेक मिश्र अध्यक्ष, कृतिका सोलंकी उपाध्यक्ष, चंद्रजीत यादव महामंत्री और संयुक्त सचिव पद पर कुनाल दिवाकर ने जीत हासिल की है. वहीं लाइब्रेरी सचिव निर्दलीय उम्मीदवार चंचल पांडेय के खाते में गई है. अध्यक्ष पद के लिए ABVP के प्रत्याशी अभिषेक मिश्र ने निर्दलीय प्रत्याशी वरुण चौधरी को 11 वोटों से हराया. अभिषेक मिश्र को कुल 328 वोट मिले हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी एबीवीपी की कृतिका सोलंकी जीतीं. कृतिका सोलंकी को कुल 453 वोट मिले.
 
उपाध्यक्ष पद पर कृतिका ने एनएसयूआई के अरुन कुमार भास्कर को 222 मतों से मात दी. कृतिका को 453 और अरुन को 231 वोट मिले. महासचिव पद पर एबीवीपी के चंद्रजीत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा छात्रसभा के आशीष यादव को 188 मतों से हराया. छात्रसंघ चुनाव में आठ पदों पर 26 प्रत्याशी मैदान में थे. विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में मतदान के लिए सात केंद्र बनाए गए थे. अध्यक्ष पद पर चार, उपाध्यक्ष पर चार, महासचिव पद पर चार, संयुक्त सचिव पद पर चार, लाइब्रेरी सचिव पद पर तीन, कला संकाय प्रतिनिधि के पद पर तीन, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी संकाय में दो-दो प्रत्याशी थे.
 
                                              
 
सोमवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मतदान के बाद दोपहर डेढ़ बजे से मतगणना शुरू हुई. शाम होते-होते चुनाव परिणाम आने लगे हैं. सारी प्रक्रिया विवि के खंदारी परिसर में संपन्न हुई. बता दें कि इस साल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. एबीवीपी को इस बार सिर्फ एक सीट ही मिली थी. वहीं सपा के समाजवादी छात्रसभा को बंपर जीत हासिल हुई थी. 
 

Tags

Advertisement