Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 500 रुपये में ऑनलाइन बेच रहे थे भारतीयों की बैंक डिटेल, पाकिस्तानी गैंग से जुड़े लिंक

500 रुपये में ऑनलाइन बेच रहे थे भारतीयों की बैंक डिटेल, पाकिस्तानी गैंग से जुड़े लिंक

मध्य प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो भारतीयों की बैंक डिटेल को ऑनलाइन बेच रहा था. पुलिस के मुताबिक, यह गैंग डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की डिटेल, फोन नंबर और ईमेल आईडी को महज 500 रुपये में बेच रहा था. पुलिस को एक इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश करने के बाद इस सेल की जानकारी मिली थी.

Advertisement
  • October 17, 2017 3:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इंदौरः मध्य प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो भारतीयों की बैंक डिटेल को ऑनलाइन बेच रहा था. पुलिस के मुताबिक, यह गैंग डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की डिटेल, फोन नंबर और ईमेल आईडी को महज 500 रुपये में बेच रहा था. पुलिस को एक इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश करने के बाद इस सेल की जानकारी मिली थी.
 
मिली जानकारी के अनुसार, यह गैंग एक पाकिस्तानी नागरिक चला रहा है. यह गैंग लाहौर से सक्रिय है. पुलिस को जब इस सेल की जानकारी मिली तो उन्होंने ग्राहक बनकर गैंग से संपर्क किया.पुलिस ने बिटकॉइन्स देकर उनसे इंदौर की रहने वाली एक महिला के डेबिट कार्ड की डिटेल खरीदी. पुलिस ने इस खरीद-फरोख्त के बाद मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया.
 
साइबर सेल अधिकारियों ने बताया कि बैंककर्मी जयकिशन गुप्ता ने उनके पास शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, 28 अगस्त को उनके क्रेडिट कार्ड से 72,401 रुपये डेबिट हो गए. सेल ने जांच शुरू की तो पता चला कि जयकिशन गुप्ता के क्रेडिट कार्ड से मुंबई के रहने वाले राजकुमार पिल्लई के लिए एयर टिकट खरीदा गया था.
 
पुलिस ने जाल बिछाया और पिल्लई और एक अन्य शख्स राम प्रसाद नाडर को गिरफ्तार कर लिया. साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया, पिल्लई यूएस स्थित आईटी कंपनी कॉग्नीजेंट में काम करता था और राम प्रसाद एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था. यह गैंग सिर्फ इंटरनेशनल वेबसाइट्स के लिए कार्ड का इस्तेमाल करता था, जहां ओटीपी की जरूरत नहीं होती है.’ फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है.
 
 

 

Tags

Advertisement