Diwali 2017 ब्यूटी टिप्स : दिवाली में कुछ इस ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर बने ग्लैमरस, तभी होगी हैप्पी दिवाली
Diwali 2017 ब्यूटी टिप्स : दिवाली में कुछ इस ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर बने ग्लैमरस, तभी होगी हैप्पी दिवाली
इस दिवाली अगर आप हॉट एंड ब्यूटीफूल दिखना चाहती हैं तो आपके लिए हमारे पास कुछ खास और हिट ब्यूटी टिप्स हैं. इससे आप अपनी लुक को चेंज कर सकती हैं और दोस्तों को भी इसका एडवाइस दे सकती हैं.
October 16, 2017 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: इस दिवाली अगर आप हॉट एंड ब्यूटीफूल दिखना चाहती हैं तो आपके लिए हमारे पास कुछ खास और हिट ब्यूटी टिप्स हैं. इससे आप अपनी लुक को चेंज कर सकती हैं और दोस्तों को भी इसका एडवाइस दे सकती हैं. इस ब्यूटी टिप्स को फॉलो करने के बाद आप इस दिवाली ज्यादा ग्लैमरस और हॉट दिख सकती है. लेकिन इसके लिए आपको फॉलो करने पड़ेंगे कुछ खास ब्यूटी टिप्स. मेकअप करने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखें जैसे पहले प्रीमियर, फाउंडेशन, कंसीलर, आईलाइनर, आईशेडो, मसकरा, लिपस्टिक आपके पास तो होने की चाहिए.
प्राइमर
प्राइमर आपके पसंदीदा ‘फाउंडेशन’ या ‘मॉश्चराइज़र’ को पूरे दिन टिके रहने के लिए लिए बेस प्रदान करता है. मेकअप से पहले प्राइमर लगाने से मेकअप आसानी और समान रूप से फैलने और टिके रहने में मदद करता है. प्राइमर आपके पसंदीदा फाउंडेशन या मॉश्चराइज़र को पूरे दिन टिके रहने के लिए बेस प्रदान करता है. मेकअप से पहले प्राइमर लगाने से मेकअप आसानी और समान रूप से फैलने और टिके रहने में मदद करता है. प्राइमर में लैवेंडर, जैस्मिन और एलो वेरा का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी त्वचा को ताज़ातरीन रखते हैं.
कंसीलर
कंसीलर आपके चेहरे के डार्क स्पोट को ढकने का काम करती है साथ ही चेहरे के दूसरे मार्क को भी ठकती है. साथ ही ये आपके चेहरे के सारे दाग, गड्डे, धब्बे को ढकने का काम करती है.
आईलाइनर
आईलाइनर के बिना आई मेकअप अधूरा है. जब आंखों के मेकअप की बात चले तो आईलाइनर की बात सबसे पहले आती है. लगभग सभी लड़कियां किसी न किसी तरह का लाईनर इस्तेमाल करती हैं. कई बार बहुत सारे प्रोडक्ट्स में से अपने लिए सही प्रोडक्ट का चयन मुश्किल हो जाता है. इस मुश्किल को कुछ आसान करने के लिए हम आपसे बांट रहे हैं लिक्विड और पेंसिल आईलाइनर के कुछ फायदे और नुकसान ताकि आप तय कर सकें कि आपके लिए कौन सा लाइनर सही है.
पेंसिल आईलाइनर के फायदे
पेंसिल लाइनर लगाना बहुत आसान होता है. ये लंबे समय तक चलता है. दिन के समय में ज्यादा लाउड नहीं लगता है. सूखने में बिल्कुल वक्त नहीं लगता है.
बालों को कलर जरूर करें
अपने लुक को चेंज करना हैं तो अपने बालों को लाल या गोल्डन कलर करें. यह कलर परमानेंट नहीं होते इसलिए एक या दो दिन रखने के बाद अगर आपको अच्छा न लगें तो आप इसे हटा सकते हैं.
वैक्सिंग करें
वैक्सिंग पेनफुल लगता है लेकिन कहते हैं न कि बिना दर्द के कुछ नहीं मिलता. वैक्स के दर्द का अनुभव मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है. साथ ही अच्छे परिणाम को पाकर आप अगली बार वैक्सिंग से प्यार करने लगेंगी.
परफेक्ट रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल
परफेक्ट रेड लिपस्टिक को लगाना आसान नहीं है और कुछ लड़कियां इसे लगाने की कोशिश भी नहीं करती. लेकिन आपने अगर पहले इसे कभी नहीं लगाया तो एक बार पार्टी में रेड लिपस्टिक जरूर लगाएं. हालांकि कई लड़कियां को ये कम आकर्षक लग सकती है लेकिन इससे आपकी सुंदरता और आत्मविश्वास में परिवर्तन देखने को मिलेगा.
सही डियोड्रेंट का इस्तेमाल करें
किसी भी पार्टी में जाने से पहले अच्छे फ्रेग्नेंस वाले डियो का इस्तेमाल करें. इसका असर आपकी पर्सनालिटी पर भी पड़ता है.
अपने लुक के साथ एक्सपीरिमेंट करें
अपने लुक को बदलने के लिए कुछ ऐसा करें जिसे बदलने से आप हमेशा डरते थे. अपने बालों को छोटा कटवा लें, नाखूनों को रंगे और आपकी आंखों को हमेशा से अच्छी लगने वाली ड्रेस को ट्राई करें.