World Cup 2019 NZ vs AFG: अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान उपकप्तान राशिद खान सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से हुए घायल

World Cup 2019 NZ vs AFG: अफगानिस्तान टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी ऑलराउंडर राशिद खान के सिर में चोट लगी है. चोट लगने के कारण राशिद खान न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं आ पाए थे. वहीं वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मैच में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा. यह मैच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

Advertisement
World Cup 2019 NZ vs AFG: अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान उपकप्तान राशिद खान सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से हुए घायल

Aanchal Pandey

  • June 9, 2019 1:28 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच खेल रही अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा. मैच के दौरान लेग स्पिनर और अफगानिस्तान टीम के उपकप्तान राशिद खान सिर में चोट लगने के कारण मैच नहीं खेल पाए. राशिद खान को सिर में गंभीर चोट लगी है. राशिद खान का चोटिल होना जाहिर तौर पर अफगानिस्तान के फैन्स के लिए बुरी खबर है. अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 173 रनों को लक्ष्य रखा था. न्यूजीलैंड यह मैज 7 विकेट से जीत गया है.

दरअसल अफगानिस्तान टीम आज वर्ल्ड कप में आपना तीसरा मैच खेल रहा है. अफगानिस्तान की पारी के 34वें ओवर में राशिद खान बल्लेबाजी कर रहे थे. राशिद खान के सामने गेंदबाजी कर रहे थे न्यजीलैंड टीम के लोकी फगर्सन. लोकी फगर्सन ने एक लोअर बाउंसर गेंद फेंकी, जिसे राशिद खान ने छोड़ने का प्रयास किया. लेकिन गेंद राशिद खान के हेल्मेट में लगकर विकेट में जा टकराई और राशिद खान बिना खाता खोले आउट हो गए. लोकी फगर्सन की इस गेंद की रफ्तार 138 kph थी.

सिर में गेंद लगने से राशिद खान थोड़े असहज नजर आए, जिसे देखने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तुरंत राशिद खान की ओर दौड़े और उनका हालचाल पूछा. राशिद खान को गंभीर चोट लगी थी इसलिए वह मैदान से बाहर हो गए. 45 मिनट आराम करने के बाद राशिद खान का इस चोट का कंक्यूशन टेस्ट हुआ तो राशिद इस टेस्ट में असफल हो गए. इसके बाद निर्णय लिया गया है कि राशिद खान इस मैच में फिल्डिंग नहीं कर सकते और उनको आराम की जरूरत है.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 41.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर कुल 172 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा हशमातुल्लाह शाहिदि ने 59 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नीशम ने 5 विकेट और लोकी फर्गसन ने 4 विकेट लिए हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 32.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर यह मैच जीत लिया है. वहीं आज होने वाले मुकाबले में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. यह मैच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

Cricket World Cup 2019 AFG vs NZ Match 13 Online Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 मैच लाइव प्रसारण

Rohit Sharma Set to Break MS Dhoni Record: रोहित शर्मा के बल्ले से निकलेंगे इतने छक्के और टूट जाएगा एम एस धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

Tags

Advertisement