Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 नॉमिनेशन राउंड : लव और लुसिंडा में से कौन होगा घर से बाहर ?

बिग बॉस 11 नॉमिनेशन राउंड : लव और लुसिंडा में से कौन होगा घर से बाहर ?

बिग बॉस 11 के आज नॉमिनेशन राउंड में ऑस्ट्रेलियन ब्यूटी क्वीन लुसिंडा निकोलस और लव त्यागी को घरवालों ने नॉमिनेट किया. कुछ लोग लुसिंडा के खिलाफ तो कुछ लोगों का मानना था कि लव को दूसरा मौका मिलना चाहिए.

Advertisement
  • October 16, 2017 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बिग बॉस 11 के आज नॉमिनेशन राउंड में ऑस्ट्रेलियन ब्यूटी क्वीन लुसिंडा निकोलस और लव त्यागी को घरवालों ने नॉमिनेट किया. कुछ लोग लुसिंडा के खिलाफ तो कुछ लोगों का मानना था कि लव को दूसरा मौका मिलना चाहिए. हिना ने लव का साथ दिया वही सपना चौधरी ने लव को बाहर के लिए नॉमिनेट किया. दरअसल घरवालों के सामने ये प्रस्ताव रखा गया कि वह घर का काम और बात व्यवहार को देखते हुए लव और लुसिंडा में से किसी एक को बाहर दिखाने के लिए किसी एक के लिए वोट करें. और जितने वोट पड़े उसको देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं आने वाले समय में लव और लुसिंडा के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.
 
बिग बॉस 11 की सुबह काफी मजेदार रहा घर के रैपर आकाश डडलानी ने आज सुबह की शुरूआत अपने रैप से की और उनके गाने पर ‘गैंगम स्टाइल’ में डांस कर साथ दे रही थी बेनफाश शोनवाल्ला. आकाश का गाना काफी फनी था जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. आपको बता दें कि आकाश के रैप को लेकर घरवालें पहले भी मजाक उड़ा चुके हैं. वीकेंड के वार के दौरान सलमान ने भी आकाश को समझाया था कि कभी-कभी मजाक ज्यादा हो जाता है. इन दिनों आकाश को लेकर यह खबर आ रही थी कि वह विशाल डडलानी के भाई के बेटे हैं लेकिन कुछ दिन पहले विशाल ने ट्वीट कर इस राज से पर्दा उठाया कि बिग बॉस 11 के घर के अंदर जो शख्स है और वह मुझे अपने रिश्तेदार बता रहे हैं वह झूठ बोल रहे हैं.
 
बता दें कि ‘वीकेंड का वार’ सलमान के साथ काफी दिलचस्प रहा. घर के अंदर ऋत्विक धनंजानी और रवि दूबे को भेजा गया. दोनो स्टार घर के अंदर पहुंच कर कंटेस्टेंट के साथ एक स्पेशल खेल खेले. इस गेम के दौरान हिना खान ने विकास गुप्ता को ‘ढोलक’ बोल दिया इसी पर ऋत्विक धनंजानी ने हिना खान की क्लास ले ली. दरअसल मामला यह था कि ऋत्विक और रवि ने घरवालों को दो भागों में बांटा एक तरफ वह लोग जो सामान बने हुए थे जैसे जलेबी, ढोलक आदि. और दूसरी तरफ ऐसे लोग जो ये सामान बेचेंगे. इस गेम को दौरान हिना शॉपकीपर बनी थी और विकास गुप्ता ‘ढोलक’. जब उनसे पूछा गया कि इस ढोलक को क्यों खरीदे तो उनका जवाब था कि ये बजता बहुत है और ज्यादा बजते-बजते फट जाता है तभी ऋत्विक कहते हैं कि ये तो बजाता भी है और कई बार आपको भी बजाया है. इस गेम के दौरान एक और दिलचस्प बात हुई ‘अंगूरी भाभी’ यानी शिल्पा शिंदे जलेबी बनी थी और अर्शी खान जलेबी बेचने वाली तभी अर्शी खान शिल्पा शिंदे के तरफ दिखाकर कहती हैं कि ये जलेबी बहुत ही पलटती है साथ ही कड़वी है और अगर ऐसी ही रही तो ये एक महीने के अंदर सड़ जाएगी.
 
 
 
 

Tags

Advertisement