PM नरेंद्र मोदी की तुलना नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग से करने के आरोप में 23 व्यापारियों पर केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की तुलना करने के आरोप में प्रदेश में हड़कंप मंच गया है. उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में शनिवार को 23 व्यापारियों ने पीएम मोदी और उत्तर कोरिया के तानाशाह की तस्वीरें एक पोस्टर में लगा कर मोदी सरकार का विरोध कर रहे थें.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी की तुलना नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग से करने के आरोप में 23 व्यापारियों पर केस दर्ज

Admin

  • October 16, 2017 3:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की तुलना करने के आरोप में प्रदेश में हड़कंप मंच गया है. उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में शनिवार को 23 व्यापारियों ने पीएम मोदी और उत्तर कोरिया के तानाशाह की तस्वीरें एक पोस्टर में लगा कर मोदी सरकार का विरोध कर रहे थें. इस वजह से यूपी पुलिस ने 23 कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जबकि एक व्यापारी को गिरफ्तार भी कर लिया है. 
 
इस पोस्टर में एक तरफ नरेंद्र मोदी तो दूसरी तरफ तानाशाह किम जोंग की तस्वीर लगाई हुई थी. इस पोस्टर पर किम जोंग की तरफ लिखा था कि मैं दुनिया को मिटा कर दम लूंगा. तो वहीं पीएम मोदी के तरफ लिखा हुआ था कि मैं व्यापार को मिटा कर दम लूंगा. पोस्टर सामने आने के बाद प्रदेश में खलबली मच गई. जिसके बाद पुलिस ने 22 व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और एक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक द्वारा 10 के सिक्के जमा न करने की वजह से व्यापारियों ने मोदी सरकार की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह से की. पुलिस ने इस मामले के चलते एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ पुलिस की कार्यवाई के चलते प्रदेश के दूसरे व्यापारी भी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि वो इस केस के विरोध में इस साल दिवाली नहीं मनाएंगे. तो वहीं कुछ व्यापारियों का मनाना है कि हम सरकार को चुनते हैं सरकार को हमने वोट दिया था. तो क्या लोकतंत्र में अपनी बात कहने का हक भी नहीं है.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्यापारी सिक्कों के संचलन से पेरशान हो गए है. क्योंकि उनसे ग्राहक 10 रुपये के सिक्के नहीं ले रहे हैं. इस वजह से व्यापारियों को अपने लेबर को चिल्लर में सेलरी देनी पड़ी रही हैं. इस वजह से इस पोस्टर पर लिखा गया है कि मोदी जी अपने रेडियो क्रार्यक्रम में हमें बताएं कि हम ये रेजगारी कहां चलाएं. साथ ही व्यापारियों का आरोप है कि बैंक पूरी राशि देने की बजाए सिक्कों का 25 प्रतिशत काटकर उन्हें नोट देने की बात कर रहा है.
 
ये भी पढ़ें-

 

Tags

Advertisement