Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चयनकर्ताओं को करारा जवाब, रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक

चयनकर्ताओं को करारा जवाब, रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक

टीम से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेटर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर चयनकर्ताओं को जवाब दे दिया है. सौराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मैच में रविवार को रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाकर चयनकर्ताओं के उनको टीम में शामिल न करने के फैसले को गलत साबित कर दिया है

Advertisement
  • October 15, 2017 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: टीम से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेटर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर चयनकर्ताओं को जवाब दे दिया है. सौराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मैच में रविवार को रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाकर चयनकर्ताओं के उनको टीम में शामिल न करने के फैसले को गलत साबित कर दिया है. बता दें कि रवीद्र जडेजा का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं किया गया है. जडेजा ने रविवार को 313 गेंद में 201 रन की पारी खेली, इसमें 23 चौके और 2 छ्क्के शामिल हैं. बीसीसीआई की अखिल भारतीय चयन समिति ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान करते हुए रवींद्र जडेजा का आराम करने फैसाल किया है.
 
इस सीरीज में जेडजा के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन को भी आराम दिया गया है. बता दें कि रवींद्र जडेजा और अश्विन को लगातार तीसरी सीरीज में आराम दिया गया है. इनकी जगह टीम में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव टीम में फिर से जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और शार्दूल ठाकुर को शामिल किया गया है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियाम में खेला जाएगा.
 
जबकि दूसरा मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा, तीसरा और आखिरी मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में होगा. वनडे सीरीज के बाद तीन टी20 मैच की सीरीज भी खेली जाएगी. वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान भी कर दिया गया है. वही न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंच गई है. 17 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की टीम भारत बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के साथ पहला अभ्यास मैच खेलेगी, जबकि दूसरा अभ्यास मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा.
 

Tags

Advertisement