Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: ऋत्विक धनंजानी और रवि दूबे ने सलमान खान के सामने घरवालों की कह के ले ली

बिग बॉस 11: ऋत्विक धनंजानी और रवि दूबे ने सलमान खान के सामने घरवालों की कह के ले ली

बिग बॉस 11 का दूसरा 'वीकेंड का वार' काफी दिलचस्प रहा. सलमान ने घर के अंदर ऋत्विक धनंजानी और रवि दूबे को भेजा. दोनो स्टार घर के अंदर पहुंच कर कंटेस्टेंट के साथ एक स्पेशल खेल खेला.

Advertisement
  • October 15, 2017 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बिग बॉस 11 का दूसरा ‘वीकेंड का वार’ काफी दिलचस्प रहा. सलमान ने घर के अंदर ऋत्विक धनंजानी और रवि दूबे को भेजा. दोनो स्टार घर के अंदर पहुंच कर कंटेस्टेंट के साथ एक स्पेशल खेल खेला. बिग बॉस के घर का एक वीडियो प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि ऋत्विक और रवि ने घरवालों को दो भाग में बांटा एक तरफ वह लोग जो सामान बने हुए थे जैसे जलेबी, ढोलक आदि और एक तरफ ऐसे लोग जो ये सामान बेचेंगे. ये गेम खेलने के बाद दोनों सलमान के साथ स्टेज पर पहुंचे और वहां पर घरवालों की जमकर मजाक उड़ाया. सलमान ने दोनों स्टार को कहा कि आपदोनों घर के अंदर की न्यूज बताएं तब दोनों स्टार ने जो बताया वह काफी दिलचस्प था. 
 
रवि दूबे एक तरफ टीवी पत्रकार बने थे वहीं ऋत्विक धनंजानी घरवालों की मिमिक्री करते नजर आए. रवि ने कहा कि हिना खान को अब किसी ऐसे रियलिटी शो में भेजना चाहिए जहां सांप बिच्छू या बिग बॉस जैसे गेम में नहीं बल्कि ऐसे किसी शो में भेजा जाए जहां उनका मुकाबला खुद से हो ताकि वह आइना देख सके. वही ऋत्विक ने  घर के रैपर आकाश डडलानी का मिमिक्री कर खूब मजाक उड़ाया साथ ही डांसर सपना चौधरी का भी खूब मजाक उड़ाया गया.
 
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर का एक वीडियो प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि ऋत्विक और रवि ने घरवालों को दो भाग में बांटा सामान और एक तरफ दूकानदार . इस गेम के दौरान ‘अंगूरी भाभी’ यानी शिल्पा शिंदे जलेबी बनी थी और अर्शी खान जलेबी बेचने वाली तभी अर्शी खान शिल्पा शिंदे के तरफ दिखाकर कहती हैं कि ये जलेबी बहुत ही पलटती है साथ ही कड़वी है और अगर ऐसी ही रही तो ये एक महीने के अंदर सड़ जाएगी. तभी शिल्पा कहती है कि ये सड़ी हुई जलेबी तुम्हें ही खानी पड़ेगी.
 
 

बिग बॉस 11: अर्शी खान ने शिल्पा शिंदे को कहा, भाभी जी ‘कड़वी जलेबी’ है महीने भर में सड़ जाएगी

Tags

Advertisement