Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: सलमान ने घरवालों के सामने बनाया हितेन-अर्शी की नई नवेली जोड़ी

बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: सलमान ने घरवालों के सामने बनाया हितेन-अर्शी की नई नवेली जोड़ी

बिग बॉस 11 का दूसरा 'वीकेंड का वार' काफी दिलचस्प रहा. सलमान ने हितेन तेजवानी और अर्शी खान को बतौर नई नवेली जोड़ी घरवालों के सामनेको पेश किया.

Advertisement
  • October 15, 2017 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बिग बॉस 11 का दूसरा ‘वीकेंड का वार’ काफी दिलचस्प रहा. सलमान ने हितेन तेजवानी और अर्शी खान को बतौर नई नवेली जोड़ी घरवालों के सामनेको पेश किया. दरअसल सलमान मजे लेते हुए किसी का नाम लिए बिना ही इशारों में उस जोड़ी को रेड सोफे पर बैठने के लिए कह रहे थे.जब कोई नहीं उठा तो सलमान ने अर्शी खान का नाम लिया और फिर हितेन तेजवानी को वहां बैठने को कहा. हितेन इतना सुनते ही काफी शर्माने और उनके ऐसे रिएक्शन पर पूरे घरवालें उनके मजे ले रहे थे. सलमान ने जब उनका लिया तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था वे क्या कहें ? हालांकि उन्हें उठकर अर्शी के साथ वह सोफा पर बैठना पड़ा. 
 
बता दें कि सलमान ने पूरे घरवालों के सामने हितने तेजवानी और अर्शी खान की जोड़ी बनाई. हितने ये सुनकर ही शर्माने लगे और  हंसते हुए कहने लगे कि ये सही नहीं है सलमान. इस जोड़ी को एक लाल रंग के सोफे पर बैठने को कहा गया और आकाश डडलानी को इस जोड़ी के लिए रोमांटिक गाना गाने को कहा गया. बिग बॉस का ये दूसरा वीकेंड का वार कई मायनों में काफी दिलचस्प रहा. सलमान ने अर्शी खान को कहा कि आप घर में ‘नागिन’ है और इस पर अर्शी कहती हैं कि आपने सही कहा सलमान वहीं अर्शी शिल्पा शिंदे पर आरोप लगाती हैं और कहती हैं कि शिल्पा हमेशा अपने बात से पलट जाती हैं और विकास गुप्ता को लेकर प्लानिंग करती हैं.
 
बता दें कि बिग बॉस 11 का ‘वीकेंड का वॉर’ में सलमान खान कुछ अलग अंदाज में नजर आएं. इस बार शो में सलमान कॉमनर कंटेस्टेंट ज्योति कुमारी को सेक्स एजुकेशन का ज्ञान देते नजर आएं. उन्होंने ज्योति को होमोसेक्शुअल, हेट्रोसेक्शुअल, बाइसेक्शुअल, ट्राइसेक्शुअल के बारे में ज्ञान दिए. साथ ही उन्होंने घर के दूसरे कंटेंस्टेंट हिना खान को ‘मदर इंडिया’ से तुलना की वहीं शिल्पा शिंदे को सदमा की श्रीदेवी बताया.
 
नॉमिनेशन से सेफ हुए विकास और हिना
 
वीकेंड का वार में सलमान ने बताया कि जनता के वोट्स के मुताबिक नॉमिनेशन में फंसे विकास गुप्ता और हिना खान इस हफ्ते सेफ हैं. वहीं बाकी तीन कंटेस्टेंट सपना चौधरी, ज्योति कुमारी और शिवानी दुर्गा अभी भी एविक्शन के लिए नॉमिनेट हैं. इस हफ्ते शो से कौन-सा कंटेस्टेंट बाहर जाएगा इसकी अनाउंसमेंट सलमान आज रात के एपिसोड में करेंगे.
 
 

 

Tags

Advertisement