Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan movie Bharat 10th highest grossing film in 2019: सलमान खान की भारत दो दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2019 की लिस्ट में हुई शामिल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का टूटा ये रिकॉर्ड

Salman Khan movie Bharat 10th highest grossing film in 2019: सलमान खान की भारत दो दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2019 की लिस्ट में हुई शामिल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का टूटा ये रिकॉर्ड

Salman Khan movie Bharat 10th highest grossing film in 2019: सलमान खान की भारत दो दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2019 की लिस्ट में शामिल हो गई है. 2 दिन में भारत ने 73 करोड़ के आस-पास की कमाई कर ली है वहीं स्टूडेंट ऑफ द ईयर की टोटल कमाई 68 के आस- पास रही थी. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक रही है. भारत से ऊपर इस फिल्म में कंलक शामिल है.

Advertisement
Salman Khan movie Bharat 10th highest grossing film in 2019
  • June 7, 2019 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पटानी की फिल्म भारत को रिलीज हुए 2 दिन हुए हैं. सिर्फ दो दिनों में साल 2019 की 10 वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में ये फिल्म शामिल हो गई है. इस फिल्म ने करण जौहर की फिल्म स्टू़डेंट ऑफ द ईयर 2 को भी पछाड़ा दिया है. 5 जून ईद के मौके पर रिलीज की गई इस फिल्म ने पहले 43 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी. इस फिल्म ने कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड दिए थे, लेकिन पहले दिन फिल्म हैप्पी न्यू ईयर, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एडगम का रिकार्ड नहीं तोड पाई थी. स्टूडेंट ऑफ द ईयर की टोटल कमाई 68 करोड़ के आस-पास रही और इस फिल्म को दूसरे दिन की कमाई से भारत ने इस फिल्म को पछाड़ दिया है. दूसरे दिन तक भारत की कमाई 73 करोड़ हो गई है. वही स्टूडेंट ऑफ दा ईयर की पूरी कमाई 68 करोड़ के आस-पास रही है.

अभी फिलहाल देखना होगा कि सलमान खान की भारत फिल्म, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, केसरी, टोटल धमाल, गली बॉय, दे दे प्यार दे, लुका छुप्पी, मणीकर्णिका, बदला और कलंक की टोटल कमाई को कब तक पछाड़ पाएगी. भारत की दोे दिन की कमाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही बदला और कलंक की टोटल कमाई को रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्मों की टोटल कमाई की बात करें तो विक्की कोशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल सबसे ज्यादा कमाई करे वाली फिल्म है. इस फिल्म ने 245 के आस-पास की पूरी कमाई की. वही दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की केसरी रही जिसने 154 करोड़ के आस-पास की कमाई की. तीसरे नंबर पर माधुरी दीक्षित की टोटल धमाल रही. इस फिल्म की टोटल कमाई 154 करोड़ रही. चौथे नंबर पर रणवीर और आलिया भट्ट की गली बॉय रही जिसने 140 करोड़ की कमाई की.

https://www.youtube.com/watch?v=Obc82EFTqNM

पांचवे नंबर पर अजय देवगन और रकुल प्रीत की दे दे प्यार दे रही जिसने 95 करोड़ की कमाई की. छठे नंबर पर कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की लुक छुप्पी रही जिसने 95 करोड़ की टोटल कमाई की. सातवें नंबर पर कंगना रनौत की मणीकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी रही जिसने टोटल 92 करोड़ की टोटल कमाई की. आठवे नंबर पर अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदल रही जिसने टोटल 87 करोड़ के आस -पास की कमाई की है. 9 नंबर पर आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त की फिल्म कंलक रही. इस फिल्म ने 80 करोड़ की आस- पास की कमाई की. इस लिस्ट में 10 नंबर पर भारत शमिल हो गई है.

Hina Khan Rockey Jayswal Romantic Photo: ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल संग हिना खान की दिखी बेहद हॉट कमेस्ट्री, देखें रोमांटिक फोटो

Karan Oberoi granted bail in Rape case: रेप के आरोप में गिरफ्तार टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को बॉम्बे हाइकोर्ट से मिली राहत

Tags

Advertisement